दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी 21 से 31 मई तक वीरांगना एवं आदर्श शासिका रानी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती को भव्य रूप से मनाने जा रही है। इस विशेष अवसर पर पार्टी उनके त्याग, वीरता एवं लोकसेवा के बलिदान को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प ले रही है।
इस अभियान के अंतर्गत देशभर में विभिन्न गोष्ठियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं जनजागरण गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इन आयोजनों के माध्यम से रानी अहिल्याबाई के सामाजिक न्याय, प्रशासनिक कुशलता और धार्मिक सहिष्णुता के मूल्यों को प्रचारित किया जाएगा। कार्यक्रमों में ऐतिहासिक तथ्यों, जीवन प्रसंगों और प्रेरणादायक पहलुओं को रेखांकित करते हुए विशेष वक्ताओं के व्याख्यान भी होंगे। इसके साथ ही स्कूली छात्रों और युवाओं के लिए निबंध प्रतियोगिताएं, चित्रकला प्रदर्शनियां और नाटक प्रस्तुतियाँ भी आयोजित की जाएंगी। पार्टी का मानना है कि रानी अहिल्याबाई होल्कर का जीवन आज के भारत के लिए एक प्रेरक मार्गदर्शक है, और उनका स्मरण भारतीय संस्कृति की गौरवगाथा को सजीव करता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments