Breaking

शुक्रवार, 2 मई 2025

नोएडा : संवेदना से सुरक्षा तक : नोएडा में हुआ "पिंक पुलिस बूथ" का शुभारंभ

नोएडा। जहाँ नारी को केवल पूजा नहीं, सुरक्षा भी चाहिए, वहाँ एक सशक्त क़दम बढ़ा है, दिल से। नोएडा की पावन धरती पर, महिलाओं की गरिमा और सम्मान को समर्पित पिंक पुलिस बूथ का शुभारंभ, एक संवेदनशील समाज की ओर उठाया गया एक ऐतिहासिक कदम बन गया।

1 मई 2025, तिथि भले ही सामान्य रही हो, पर उस दिन सेक्टर 24 स्थित इस्कॉन मंदिर परिसर में जो हुआ, वह असामान्य, असाधारण और अत्यंत प्रेरक था। नवरत्न फाउंडेशन्स एक संस्था, जो पिछले 23 वर्षों से नारी शक्ति को नूतन ऊंचाइयों तक पहुँचाने के लिए सतत प्रयासरत है, ने CII और मैजेस्टिक ऑटो लिमिटेड के सहयोग से एक ऐसा केंद्र स्थापित किया, जहाँ महिलाएँ न केवल संरक्षित महसूस करेंगी, बल्कि सशक्त भी। 

मुख्य अतिथि नोएडा पुलिस कमिश्नर आईपीएस लक्ष्मी सिंह के करकमलों से जैसे ही फीता कटा, उसी क्षण मानो एक नये युग का आरंभ हो गया। इस पिंक बूथ का उद्देश्य केवल सुरक्षा देना नहीं, बल्कि हर उस स्त्री को आश्रय देना है, जो भीषण गर्मी या किसी भी असहज स्थिति में राहत की श्वास ढूंढ रही हो। मुख्य अतिथि कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने अपने ओजस्वी वक्तव्य में कहा यह बूथ केवल एक चौकी नहीं, एक संवेदना है; एक संकल्प है कि हमारी हर बहन, हर बेटी इस शहर में निर्भय होकर चल सके। अगर कोई महिला राह में असहज हो, थकी हो, बीमार हो तो यह बूथ उसकी माँ जैसी ममता से उसे आश्रय देगा। मैजेस्टिक ऑटो लिमिटेड के अध्यक्ष महेश मुंजाल ने भावविह्वल स्वर में कहा नोएडा की मिट्टी में अब भरोसे की ख़ुशबू घुल चुकी है। यह बूथ, नारी सम्मान की एक जीती-जागती मिसाल बनेगा। इस्कॉन मंदिर के प्रभारी बंशीधर दास ने कहा हमारी आस्था अब कर्म से जुड़ गई है। जनसमूह के बीच एक सशक्त प्रहरी बनकर यह बूथ, भगवान श्रीकृष्ण की कृपा का एक माध्यम बने  यही प्रार्थना है। इस शुभ अवसर पर मंच पर उपस्थित थे डीसीपी राम बदन सिंह, डीसीपी सुनीति, एसीपी विवेक रंजन राय, एसीपी ट्विंकल जैन, एडीसीपी सुमित शुक्ला, थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर अखिलेश, एवं अनेक वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण। वहीं मंच के नीचे श्रद्धा और उत्साह से लबरेज़ जनसमूह, मीडिया प्रतिनिधि और समाजसेवी आत्मीय रूप से सहभागी बने।

 नवरत्न फाउंडेशन्स की निस्वार्थ टीम डॉ. अशोक श्रीवास्तव (अध्यक्ष), विवेक श्रीवास्तव (उपाध्यक्ष), अनुरंजन श्रीवास्तव (कोषाध्यक्ष), मुरलीधरन एवी (महासचिव), विवेक श्रीवास्तव उपाध्यक्ष, अंशुमाली सिन्हा (संयुक्त सचिव एवं सोशल मीडिया प्रभारी), अजय मिश्रा (ऑफिस असिस्टेंट) ने समर्पण की मिसाल पेश की। कार्यक्रम का समापन इस्कॉन मंदिर व्यवस्था समिति द्वारा गोविंदम भोजनालय में भोग-प्रसाद रूपी दिव्य भोजन के साथ हुआ, जिसने इस पावन अवसर को पूर्णता प्रदान की। यह सिर्फ एक बूथ नहीं, एक भरोसा है। यह सिर्फ एक उद्घाटन नहीं, एक उद्घोषणा है कि नारी अब केवल संरक्षित नहीं, समर्थ भी होगी। नोएडा अब और अधिक सुरक्षित, और अधिक संवेदनशील बनेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments