Breaking

सोमवार, 26 मई 2025

दोस्त के साथ उसके ससुराल जा रहा था युवक औड़िहार में नहाने के दौरान गंगा में डूबा

दोस्त के साथ उसके ससुराल जा रहा था युवक औड़िहार में नहाने के दौरान गंगा में डूबा अब जाकर मिली लाश

गाज़ीपुर सैदपुर थानाक्षेत्र के औड़िहार स्थित बाराह रूप घाट पर गंगा में नहाते समय शुक्रवार को डूबे युवक का शव 24 घंटे बाद वहीं पर एसडीआरएफ को मिला। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अलीगढ़ जिले के नौरंगाबाद छावनी स्थित मानसिंह नगर निवासी मनोज कुमार अपने मित्र एटा जिले के जलेसर स्थित नौखेरा गांव निवासी सुनील कुमार व उसके बेटे केशव के साथ उसके ससुराल भीमापार के बरहपार नसरतपुर जा रहा था। लेकिन गर्मी काफी अधिक होने के चलते तीनों नहाने के लिए औड़िहार के बाराह रूप घाट पर चले गए और वहां नहाते समय घाट का अंदाजा न होने के चलते मनोज गहरे पानी में चला गया और गंगा में डूब गया। ये देख सभी शोर मचाने लगे। वहीं परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कोतवाल योगेंद्र सिंह ने स्थानीय गोताखोरों से उसकी तलाश कराई लेकिन वो नहीं मिला। आखिरकार शनिवार को एसडीआरएफ की यूनिट आई और उसकी तलाश शुरू की। जिसके बाद दोपहर में उसकी लाश एसडीआरएफ को वहीं पर मिली। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन अलीगढ़ से रात में ही आ गए थे और पूरी रात घाट पर ही रहे। शव मिलने के बाद सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments