लोगों के मन में जिज्ञासा हो रही है कि नौतपा क्या है? बहुत से लोग जानते भी हैं लेकिन अधिकांशत नहीं जानते हैं। जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है तो नौतपा का शुभारंभ होता है।
सूर्य 365 दिन तक घूम कर जब उस स्थान पर पहुंचता है जहां आकाशीय घड़ी के अंतर्गत सामने रोहिणी नक्षत्र विराजमान रहता है तो नौतपा प्रारंभ होता है। अबकी बार 25 मई 2025 दिन शनिवार को नौतपा प्रारंभ होगा 3:27 पर सूर्य रोहिणी में प्रवेश कर जाएंगे, जो 8 जून तक रहेंगे। इसी दिन मृगशिरा नक्षत्र प्रारंभ हो जाएगा। इसके पूर्व 7 जून को निर्जला एकादशी है आठ को पारण होगा।इस बीच भयंकर गर्मी का प्रभाव रहेगा। जितनी प्रचंड गर्मी पड़ेगी उतनी ही अच्छी बारिश होगी। अर्थात 25 मई से 2 जून तक आप तरल पदार्थो का सेवन करें धूप में कम निकलें।नौतपा के पहले दिन यदि लूं ना चली तो चूहे बहुत पैदा हो जाएंगे, अगले दो दिन लू न चली तो कातरा फसल को नुकसान पहुंचाने वाले कीट पतंगे बहुत हो जाएंगे, तीसरे दिन से दो दिन लू नहीं चली तो टिड्डियों के अंडे नष्ट नहीं होंगे। चौथे से दो दिन नहीं चला तो बुखार लाने वाले जीवाणु नहीं मरेंगे,इसके बाद दो दिन लू नहीं चली तो विश्वर यानी सांप बिच्छू नियंत्रण से बाहर हो जाएंगे, आखिरी दो दिन भी लू नहीं चली तो आंधियां अधिक चलेगीं फसलें चौपट कर देंगी ।
इसलिए लू से भयभीत नहीं होना चाहिए। मसालेदार ज्यादा चीजें और बैगन नहीं खाना चाहिए। ठाकुर जी से दास की प्रार्थना है आप सभी सत्य पथ पर चलकर धर्म के कार्यों में व्यस्त रहते हुए सदा स्वस्थ रहें। इस लू से बिल्कुल चिंता मत कीजिए और ईश्वर पर भरोसा रखिए। आपका कल्याण होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments