अलीगढ़ जिले में भीड़ ने मवेशी का मांस ले जाने के संदेह में चार लोगों पर हमला कर दिया और वाहन में भी तोड़फोड़ की व आग लगा दिया. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को दी. पुलिस ने बताया कि यहां भीड़ ने चार लोगों पर हमला किया और उनके वाहन को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने बताया कि उन्हें संदेह था कि वे मवेशी का मांस ले जा रहे थे. वहीं, बजरंग दल के स्थानीय नेताओं ने दावा किया कि यह वही वाहन है जिसे ग्रामीणों ने एक पखवाड़े पहले भी इसी तरह के "अवैध मांस" के साथ पकड़ा था. हालांकि, पुलिस ने यह कहते हुए छोड़ दिया था कि यह भैंस का मांस था गुस्साई भीड़ ने वाहन को रोक लिया और उसमें सवार चार लोगों की पिटाई की. साथ ही वाहन को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अमृत जैन ने बताया कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और चारों लोगों को बचाया व उन्हें अस्पताल पहुंचाया. मांस को जब्त कर प्रयोगशाला जांच के लिए भेज दिया गया है. मामला दर्ज कर लिया गया है और तथ्यों का पता लगाने के लिए गहन जांच की जाएगी. जैन ने स्पष्ट किया कि दो सप्ताह पहले इसी वाहन से जुड़ी पिछली घटना को प्रयोगशाला जांच में भैंस के मांस की पुष्टि होने के बाद बंद कर दिया गया था. उन्होंने यह भी कहा कि उस समय ट्रांसपोर्टर के पास मवेशी वध के दस्तावेज भी सही थे.
सोमवार, 26 मई 2025
रास्ता रोककर गाड़ी में तोड़फोड़ और 4 लोगों पर भीड़ ने किया हमला, सभी गंभीर रूप से घायल

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments