प्रयागराज मण्डल रेल प्रबंधक/प्रयागराज के नेतृत्व में रेल यात्रियों को सुरक्षित, सुखद और आरामदायक यात्रा के साथ बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए प्रयागराज मण्डल में बिना टिकट अनियमित टिकट, अनबुक लगेज एवं गंदगी फैलाने वालों पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों एवं ट्रेनों में निरंतर चेकिंग अभियान चलाए जा रहे है । प्रयागराज मण्डल चेकिंग अभियान के साथ ही यात्रियों को जागरूक करने के लिए स्टेशनों पर स्टीकर, पोस्टर एवं एनाउंस के माध्यम से यात्रियों को उचित और वैध रेलवे टिकट के साथ यात्रा करने के लिए निरंतर जागरूक करता रहता है सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबंधक, श्री संजय गौतम एवं मुख्य टिकट निरीक्षक, श्री संतोष कुमार के सुपरविजन में प्रयागराज जंक्शन एवं प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर किलेबंदी कर टिकट रहित, अनियमित यात्रा, अवैध वेंडिंग, गंदगी फैलाने वालों, धूम्रपान एवं अनबुक्ड लगेज के विरुद्ध अभियान चलाया गया । इस जांच अभियान में 31 टिकट निरीक्षक, 8 रेलवे सुरक्षा बल एवं 5 राजकीय रेलवे पुलिस कर्मियों ने मिलकर 20 गाड़ियों में छेकीन्ह अभियान चलाया । इस जांच अभियान में कुल 549 यात्रियों को प्रभारित कर 3,55,260/- रूपए जुर्माना वसूल किया गया । इनमें से 244 यात्रियों को बिना टिकट पकड़कर 2,00,660/- रुपये वसूल किए गए, 297 यात्रियों को अनियमित यात्रा में पकड़कर 1,53,800/- रुपये वसूल किए गए एवं गंदगी फैलाने वाले वाले 8 यात्री को प्रभारित कर 800/- रुपये वसूल किए गए ।प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन पर पर वाणिज्य निरीक्षक, श्री ओम प्रकाश के सुपरविजन में 08 टिकट चेकिंग स्टाफ ने रेलवे सुरक्षा बल के साथ मिलकर टिकट चेकिंग अभियान चलाया । इस जांच अभियान मे गाड़ी संख्या 13201 पटना जंक्शन-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, 19489 अहमदाबाद जंक्शन-गोरखपुर एक्सप्रेस, 22178 वाराणसी-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस महानगरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 22912 हावड़ा जंक्शन-इंदौर शिप्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12321 हावड़ा जंक्शन-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12168 बनारस-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 01124 मऊ-लोकमान्य तिलक स्पेशल एवं 09032 जयनगर-उधना जंक्शन स्पेशल की सघन जांच की गयी । इस जांच अभियान में कुल 131 यात्रियों को प्रभारित कर 90,400/- रूपए जुर्माना वसूल किया गया | इसमें 116 टिकट रहित यात्रा करने वाले यात्रियों को प्रभारित कर 88900/- रूपए एवं गंदगी फैलाने वाले 15 यात्रियों को प्रभारित कर से 1500/- रूपए का जुर्माना वसूल किया गया । बिना टिकट यात्रा या अनियमित टिकिट के साथ यात्रा करना दंडनीय अपराध है। भारतीय रेलवे के नियम के अनुसार, बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े जाने पर जुर्माना लगाया जा सकता है या जेल हो सकती है या फिर दोनों हो सकते हैं। प्रयागराज मण्डल, उत्तर मध्य रेलवे अपने सभी सम्मानित रेल यात्रियों से अपील करता है कि असुविधा से बचने और सम्मान के साथ यात्रा करने के लिए उचित और वैध रेलवे टिकट के साथ यात्रा करें ।
बुधवार, 14 मई 2025
Home
/
जनपद
/
प्रयागराज जंक्शन एवं प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर किलेबंदी कर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
प्रयागराज जंक्शन एवं प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर किलेबंदी कर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments