Breaking

बुधवार, 14 मई 2025

गाजीपुर : खाना खाकर परिजनों संग सोई नाबालिग की काफी दूर रेल पटरी पर आधी रात में मिली लाश, मचा कोहराम

गाज़ीपुर सैदपुर थानाक्षेत्र के सैदपुर भितरी रेलवे स्टेशन के पूर्वी आउटर पर अज्ञात परिस्थितियों में बीती रात ट्रेन से कटकर नाबालिग किशोरी ने अपनी जान दे दी। घटना का पता चलने पर परिजन हैरान हो उठे और रोने बिलखने लगे। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सोमवार की देररात करीब 11 बजे पूर्वी आउटर पर डाउन ईसीआर ट्रेन के सामने कूदकर किशोरी ने आत्महत्या कर ली। मेमो के जरिए इसकी सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से शव की शिनाख्त 16 वर्षीय मानसी पाल पुत्री तूफानी पाल के रूप में की। इसके बाद उसके परिजनों को सूचित किया गया। वहीं मामला जीआरपी क्षेत्र का होने के चलते काफी देर बाद मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी। उसकी मौत के बाद उन सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनों ने रोते हुए बताया कि बीती रात उसने हमेशा की तरह हमारे साथ खाना खाया। इसके बाद सोने के लिए कमरे में चली गई। लेकिन रात में ही इस तरह की घटना का पता चला। कहा कि हमें पता भी नहीं चला कि वो कब और किन हालातों में पटरी तक पहुंच गई। बहरहाल, अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments