Breaking

मंगलवार, 13 मई 2025

न्यूक्लियर रेडियेशन की अटकलों के बीच पाकिस्तान के परमाणु ठिकानों पर बढ़ी चिंता, वैश्विक समुदाय सतर्क

नई दिल्ली/इस्लामाबाद। भारतीय सेना द्वारा हाल ही में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान के भीतरी इलाकों में किए गए आतंकवाद लक्षित सैन्य अभियानों ने न केवल पाकिस्तान के आतंकी नेटवर्क को भारी क्षति पहुंचाई है, बल्कि उसके सैन्य ढांचे की कमजोरी को भी उजागर कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद वैश्विक स्तर पर सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हो गया है क्या पाकिस्तान अपने परमाणु हथियारों की रक्षा करने में सक्षम है?
भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के तहत नूर खान, रफीकी, मुरीद, सुक्कुर और सियालकोट जैसे प्रमुख पाकिस्तानी एयरबेसों को गंभीर क्षति पहुंची है। इनमें से कुछ बेस, जैसे कि नूर खान और सुक्कुर, पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के भंडारण और संचालन में केंद्रीय भूमिका निभाते हैं। इस हमले ने पाकिस्तानी रक्षा व्यवस्था की कमजोरी को उजागर करते हुए वैश्विक चिंताओं को हवा दी है।
बताते चलें पाकिस्तान ने अतीत में अमेरिका को अपने एयरबेस इस्तेमाल करने की अनुमति देने से परहेज किया है, लेकिन हालात अब करवट लेते दिख रहे हैं। भारत की कार्रवाई के बाद अमेरिका को पाक के कुछ सैन्य अड्डों पर प्रभाव बढ़ाने का अवसर मिलता दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें भी वायरल हुई हैं कि अमेरिका का परमाणु आपातकालीन सहायता विमान पाकिस्तान में देखा गया है, विशेषकर किराना हिल्स क्षेत्र में, जो पाकिस्तान का प्रमुख परमाणु भंडारण केंद्र माना जाता है। हालांकि, भारतीय वायुसेना के एयर मार्शल ए.के. भारती ने इन अटकलों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया है कि किराना हिल्स हमारे लक्ष्यों में शामिल नहीं था। बावजूद इसके, अंतरराष्ट्रीय निगरानी एजेंसियों और अमेरिकी उपस्थिति की खबरों ने स्थिति की गंभीरता की ओर इशारा किया है। सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल कंवल जीत सिंह ढिल्लों ने कहा, पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की सुरक्षा वैश्विक चिंता का विषय है। ये हथियार किसी गैर-जिम्मेदार हाथों में नहीं जाने चाहिए। पाकिस्तान को अपनी जिम्मेदारी निभानी ही होगी। विशेषज्ञ यह भी मानते हैं कि पाकिस्तान की भौगोलिक स्थिति उसे जियो-स्ट्रैटेजिक महत्व देती है, जिससे अमेरिका, चीन और रूस जैसे देश उसे अपने पक्ष में बनाए रखना चाहते हैं। लेकिन आतंकवाद को समर्थन देने के अतीत के कारण पाकिस्तान पर भरोसा करना कठिन होता जा रहा है।

Written by अनिल कुमार श्रीवास्तव
लेख सोर्स : 👇
https://www.patrika.com/national-news/is-there-nuclear-radiation-in-pakistan-after-indias-attack-speculations-are-rife-19593484?amp=1

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments