पिता के कहने पर नाबालिग बेटे ने बड़े भाई के साथ मिलकर अंधे चाचा को फावड़े से काटा था, खुलासा होने पर हर कोई रह गया स्तब्ध
गाजीपुर सदर थानाक्षेत्र के कोठवां बुजुर्गा गांव निवासी बीते दिनों दोनों आंखों से अंधे साधु की बेहद नृशंसता से की गई हत्या के मामले में जहां पुलिस ने मृतक के ही सगे भाई को ही गिरफ्तार कर लिया। वहीं इसमें शामिल उसके नाबालिग बेटे को पकड़कर बाल सुधार गृह भेज दिया। बीते 5 मई की रात में पूर्णतः अंधे साधु नगीना यादव की हत्या गला रेतकर की गई थी। वो गांव स्थित एक चक्की के सामने सोए थे। उसी समय हत्या की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने तफ्तीश की तो पता चला कि हत्या मृतक के ही सगे भाई वकील यादव ने अपने बेटों के साथ मिलकर की थी। जिसके बाद पुलिस ने वकील को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं हत्या के दूसरे आरोपी व मुख्य आरोपी के नाबालिग बेटे को अगले दिन पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। उसने बताया कि मृतक नगीना मेरे चाचा थे। बताया कि वो आए दिन मेरे पिता से विवाद करते थे और उन्हें मानसिक रूप से परेशान करते थे। बताया कि पिता के कहने पर उसने अपने बड़े भाई खिचडू उर्फ प्रदीप यादव (ड्राइवर) के साथ मिलकर चक्की के सामने सोने के दौरान रात में नगीना को फावड़े से काटकर उसकी हत्या कर दी। उसने बताया कि वो अब तक तलवल, बबेड़ी आदि क्षेत्रों में छिपा था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त वो फावड़ा बाबा के स्थान स्थित कुएं से बरामद कर लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments