Breaking

बुधवार, 7 मई 2025

आतंकी मसूद अजहर के मदरसे पर भारतीय वायुसेना ने गिराए बम के गोले

 भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर रातभर चले एक गुप्त अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बड़ा हमला किया। पाकिस्तान ने इस हमले की पुष्टि की है और बताया कि भारतीय हमलों में कोटली, मुरिदके और बहावलपुर में नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया है। इस ऑपरेशन का मुख्य उद्देश्य जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) जैसे आतंकी संगठनों के ठिकानों को ध्वस्त करना था। ये दोनों संगठन पिछले तीन दशकों से भारत पर कई बड़े आतंकी हमलों में शामिल रहे हैं।जय हिन्द की सेना सूत्र बता रहे हैं कि भारतीय सेना द्वारा सफलतापूर्वक निशाना बनाए गए नौ ठिकानों में से चार पाकिस्तान में और पांच पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हैं। पाकिस्तान में स्थित ठिकानों में बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट शामिल हैं। आतंकी शिविरों को निशाना बनाने के लिए विशेष सटीक हथियारों का इस्तेमाल किया गया। तीनों सेनाओं ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन को अंजाम दिया। पाकिस्तान का 12वां सबसे बड़ा शहर बहावलपुर, जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय माना जाता है। यहां स्थित जामिया मस्जिद सुब्हान अल्लाह परिसर, जिसे उस्मान-ओ-अली कैंपस भी कहा जाता है पर भारत ने सीधा हमला किया। यह परिसर लगभग 18 एकड़ में फैला है और इसमें 600 से अधिक छात्रों के लिए मदरसा, एक भव्य मस्जिद, स्विमिंग पूल, घुड़सवारी के अस्तबल और एक जिम शामिल है। यह मस्जिद और परिसर अल-रहमत ट्रस्ट के माध्यम से संचालित होता है, जिसे जैश का फ्रंटल संगठन माना जाता है। इसकी शुरुआत एक साधारण संरचना से हुई थी, लेकिन 2012 तक यह एक पूर्ण आतंकवादी प्रशिक्षण केंद्र में बदल गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments