मेरठ में एक दुल्हन को मौलाना पति की दाढ़ी पसंद नहीं आई। लगातार पति पर दाढ़ी काटने का दबाव बनाया लेकिन मौलाना ने इंकार कर दिया। इस पर विवाद होने लगा और पत्नी देवर के साथ फरार हो गई। परिवार की बदनामी न हो, इसलिए मौलाना ने रिश्तेदारों की मदद से पत्नी और भाई की खोजबीन की, लेकिन बात नहीं बनी। थककर मौलाना ने पुलिस को तहरीर दी।मेरठ के लिसाड़ी गेट के उज्जवल गार्डन निवासी मौलाना का निकाह सात महीने पहले इंचौली निवासी युवती से हुआ था। युवती इंटर तक पढ़ी है। शादी के बाद पत्नी मौलाना पर दाढ़ी काटने का दबाव बना रही थी। उसका कहना था कि परिजनों ने दबाव बनाकर शादी कराई है और साथ रहना है तो दाढ़ी हटानी पड़ेगी। मौलाना ने दाढ़ी काटने से मना कर दिया और पत्नी के परिजनों से शिकायत कर दी। इस दौरान मौलाना की पत्नी का प्रेम प्रसंग अपने देवर से हो गया। दो महीने पहले मौलाना की पत्नी देवर के साथ फरार हो गई। दोनों के गायब होने से पति के साथ-साथ परिवार और उन्हें जानने वाले लोग भी हैरान रह गए। पति ने पत्नी और भाई की खूब तलाश की लेकिन दोनों में से कोई नहीं मिला। तब उसने पत्नी और भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला महिला लुधियाना में है। इस बाबत मौलाना ने कहा कि पत्नी शुरू से आजाद खयालात की थी। उसे मेरी दाढ़ी पसंद नहीं थी और दाढ़ी काटने का दबाव बनाती थी। कहती थी दाढ़ी वाले पसंद नहीं है। इसी बीच पत्नी मेरे छोटे भाई के साथ घर से फरार हो गई। मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि एक व्यक्ति द्वारा शिकायत देते हुए बताया गया था पत्नी, देवर के साथ घर से फरार हो गई है। दोनों की गुमशुदगी दर्ज कर इनकी बरामदगी के लिए टीम को लगाया है।
गुरुवार, 1 मई 2025
पति की दाढ़ी नहीं भायी तो दुल्हन देवर संग हुई फरार

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments