रफ्फीपुर में ट्रेन से हुई बड़ी घटना, पटरी पार करने में एक साथ 70 भेड़ों की कटकर मौत, 20 घायल, लाखों का नुकसान
गाज़ीपुर सैदपुर थानाक्षेत्र के रफ्फीपुर गांव में ट्रेन से बड़ी दुर्घटना हो गयी। औड़िहार से गोरखपुर रेलखंड पर रफ्फीपुर में ट्रेन से 70 भेड़ें एक साथ कट मरीं। वहीं 20 गम्भीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद मौके पर तत्काल पहुंची पुलिस ने मृत व घायल भेड़ों को पटरी से हटवाया। वहीं अगली सुबह मुख्य जांच अधिकारी ने घटनास्थल की जांच की और जांच कर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी। वहीं सुबह में ही पहुंचे पशु चिकित्सक ने मृत भेड़ों के शवों का पोस्टमार्टम किया। हसनपर निवासी रमेश पाल भेड़ पालन का कार्य करके परिवार का भरण पोषण करता है। रोज की तरह वो दिन भर भेड़ों को कराकर सोमवार की देररात में वापस घर जा रहा था। इस बीच मौसम खराब होने से बारिश होने लगी। जिससे वो भेड़ों को हांककर तेजी से घर जाने लगा। अभी उसकी भेड़ें रफ्फीपुर में औड़िहार-गोरखपुर रेलखंड को पार कर ही रही थीं कि तभी छपरा-लखनऊ सुपरफास्ट ट्रेन आ गयी और उसकी चपेट में रमेश की 90 भेड़ें आ गईं। जिसमें से मौके पर लाखों रुपये कीमत की 70 भेड़ों की कटकर दर्दनाक मौत हो गयी, वहीं 20 भेड़ें ट्रेन की चपेट में आकर घायल हुई हैं। घटना के समय पूरा क्षेत्र भेड़ों की मिमियाहट भरी चीख से गूंज उठा था। कटने से करीब आधा दर्जन ट्रेनें प्रभावित हुईं। मौके पर कोतवाल योगेंद्र सिंह सहित फोर्स रात में ही पहुंची। हर तरफ भेड़ों की लाशें बिखरी थीं। पुलिस ने लोगों की मदद से भेड़ों को पटरी से हटाकर ट्रेनों का संचालन शुरू कराया। इसके बाद मंगलवार की सुबह 9 बजे मुख्य जांच अधिकारी ने पहुँचकर जांच व पशु चिकित्सक ने पहुंचकर पोस्टमार्टम किया। घटना में एक झटके में लाखों रुपये का नुकसान उठाने वाले रमेश का रो-रोकर बुरा हाल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments