पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में आपरेशन सिंदूर चलाने के बाद केंद्र सरकार ने देश की वायु शक्ति बढ़ाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत भारतीय वायुसेना के लिए पांचवीं पीढ़ी के अति आधुनिक डीप पेनिट्रेशन एडवांस मीडियम काम्बैट एयरक्राफ्ट (एएमसीए) को स्वदेश में डिजायन एवं विकसित करने की मेगा परियोजना शुरू करने का निर्णय लिया गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को एएमसीए कार्यक्रम के 'कार्यान्वयन माडल' को मंजूरी दे दी।वर्तमान में अमेरिका (एफ-22 एवं एफ-35) और चीन (जे-20 एवं जे-35) के पास पांचवीं पीढ़ी के स्टेल्थ लड़ाकू विमान हैं। भारत इसे विकसित करने वाला तीसरा देश बन जाएगा। चीन छठी पीढ़ी का लड़ाकू विमान विकसित कर चुका है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चीन 40 जे-35 विमान पाकिस्तान को देने जा रहा है। पाकिस्तान के पास चीन के जे-10 विमान हैं।बदलते सामरिक परिदृश्य में पांचवीं पीढ़ी के आधुनिक लड़ाकू जेट भारतीय वायुसेना के लिए जरूरी हो गए हैं। भारत अपनी वायु शक्ति बढ़ाने के लिए एडवांस स्टेल्प फीचर्स के साथ मध्यम वजन के डीप पेनिट्रेशन फाइटर जेट विकसित करने की महत्वाकांक्षी परियोजना पर काम कर रहा है।रक्षा मंत्रालय ने कहा कि स्वदेशी रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने और मजबूत घरेलू एयरोस्पेस औद्योगिक ईकोसिस्टम को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
बुधवार, 28 मई 2025
देश में ही निर्मित होगे अत्याधुनिक विमान
Tags
# राष्ट्रीय

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
राष्ट्रीय
Tags:
राष्ट्रीय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments