Breaking

बुधवार, 28 मई 2025

देश में ही निर्मित होगे अत्याधुनिक विमान

 पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में आपरेशन सिंदूर चलाने के बाद केंद्र सरकार ने देश की वायु शक्ति बढ़ाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत भारतीय वायुसेना के लिए पांचवीं पीढ़ी के अति आधुनिक डीप पेनिट्रेशन एडवांस मीडियम काम्बैट एयरक्राफ्ट (एएमसीए) को स्वदेश में डिजायन एवं विकसित करने की मेगा परियोजना शुरू करने का निर्णय लिया गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को एएमसीए कार्यक्रम के 'कार्यान्वयन माडल' को मंजूरी दे दी।वर्तमान में अमेरिका (एफ-22 एवं एफ-35) और चीन (जे-20 एवं जे-35) के पास पांचवीं पीढ़ी के स्टेल्थ लड़ाकू विमान हैं। भारत इसे विकसित करने वाला तीसरा देश बन जाएगा। चीन छठी पीढ़ी का लड़ाकू विमान विकसित कर चुका है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चीन 40 जे-35 विमान पाकिस्तान को देने जा रहा है। पाकिस्तान के पास चीन के जे-10 विमान हैं।बदलते सामरिक परिदृश्य में पांचवीं पीढ़ी के आधुनिक लड़ाकू जेट भारतीय वायुसेना के लिए जरूरी हो गए हैं। भारत अपनी वायु शक्ति बढ़ाने के लिए एडवांस स्टेल्प फीचर्स के साथ मध्यम वजन के डीप पेनिट्रेशन फाइटर जेट विकसित करने की महत्वाकांक्षी परियोजना पर काम कर रहा है।रक्षा मंत्रालय ने कहा कि स्वदेशी रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने और मजबूत घरेलू एयरोस्पेस औद्योगिक ईकोसिस्टम को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments