लखनऊ उत्तर प्रदेश पुलिस के वर्तमान डीजीपी प्रशांत कुमार 31 मई को रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि उनके बाद प्रदेश पुलिस की कमान किसे सौंपी जाएगी? यह मुद्दा इस समय प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का केंद्र बना हुआ है।सिग्नेचर बिल्डिंग, लोकभवन, मुख्यमंत्री आवास और विपक्षी दलों के दफ्तरों से लेकर दिल्ली तक इस पर मंथन जारी है। यह भी सवाल उठ रहा है कि क्या सरकार किसी नए चेहरे को डीजीपी की जिम्मेदारी सौंपेगी या फिर प्रशांत कुमार को ही सेवा विस्तार मिलेगा?सूत्रों की मानें तो प्रशांत कुमार को सेवा विस्तार मिलने की प्रबल संभावना है। इसकी बड़ी वजह यह मानी जा रही है कि वह सीएम योगी आदित्यनाथ के पसंदीदा और भरोसेमंद अफसरों में से एक हैं। सीएम योगी की पसंद होने के कारण ही उन्हें कार्यवाहक डीजीपी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। हालांकि अभी तक राज्य सरकार या केंद्र की ओर से इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन प्रशासनिक गलियारों में यह चर्चा जोरों पर है कि यदि सेवा विस्तार नहीं मिलता है, तो राज्य को नए डीजीपी की तलाश करनी पड़ेगी।संभावित नामों में राजीव कृष्ण, बीके मौर्य, तिलोत्तमा वर्मा जैसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है।अब देखना यह है कि 31 मई के बाद उत्तर प्रदेश को नया डीजीपी मिलता है या फिर प्रशांत कुमार को सेवा विस्तार देकर दोबारा कमान सौंपी जाती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पसंद और राजनीतिक समीकरण इस निर्णय में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
बुधवार, 28 मई 2025
उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार 31 मई को होंगे रिटायर, अगला पुलिस मुखिया कौन?

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
प्रदेश
Tags:
प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments