Breaking

गुरुवार, 8 मई 2025

लखीमपुर नगर पालिका में नेत्र जांच शिविर का आयोजन 14 मई को

लखीमपुर। जहाँ आंखों की रोशनी धुंधला जाती है, वहाँ आशा की किरण बनकर आती है सेवा की भावना। इसी उद्देश्य को आत्मसात करते हुए नगर पालिका परिषद लखीमपुर एक अनुपम पहल करने जा रही है। दिनांक 14 मई 2025, दिन बुधवार को सीतापुर आंख अस्पताल के सहयोग से एक विशाल नेत्र जांच शिविर का आयोजन नगर पालिका परिसर में किया जाएगा।

यह केवल एक चिकित्सा शिविर नहीं, बल्कि उन सैकड़ों आंखों के लिए नया सवेरा है, जो वर्षों से रोशनी की बाट जोह रही हैं। इस शिविर में प्रख्यात नेत्र विशेषज्ञों की टीम द्वारा आंखों की संपूर्ण जांच, रोगों का निःशुल्क उपचार तथा मोतियाबिंद के ऑपरेशन (लेंस सहित) की व्यवस्था पूर्णतः नि:शुल्क की गई है। यह प्रयास उन असंख्य जरूरतमंदों के जीवन में रोशनी की लौ जलाने का संकल्प है, जो महंगी चिकित्सा से वंचित रह जाते हैं।

 कार्यक्रम की सूत्रधार नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव इस सेवा यज्ञ की प्रेरक शक्ति हैं। उनका मानना है जब तक एक भी आंख रोशनी से वंचित है, तब तक हमारे प्रयास अधूरे हैं। यह शिविर उसी अधूरेपन को पूर्णता की ओर ले जाने का एक छोटा किंतु सशक्त कदम है। उन्होंने नगर की जनता से अपील की है कि इस पुण्य कार्य का लाभ अधिक से अधिक लोग उठाएँ, स्वयं भी आएँ और ज़रूरतमंदों को भी प्रेरित करें। पालिकाध्यक्षा ने कहा आइए! मिलकर फैलाएँ रोशनी, क्योंकि उजालों का कोई मोल नहीं होता।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments