Breaking

रविवार, 27 अप्रैल 2025

#PahalgamTerroristAttack : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा लखीमपुर ने दी हुतात्माओं को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि

लखीमपुर खीरी, 26 अप्रैल। पहलगांव की वादियों में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों के हमले में वीरगति को प्राप्त हुए भारतीयों के सम्मान में, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने शनिवार को एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। यह मार्मिक कार्यक्रम महासभा कार्यालय स्वर्गीय पुष्पा श्रीवास्तव आवास, फत्तेपुर सैधरी, लखीमपुर में आयोजित हुआ, जहाँ वातावरण भावनाओं की अविरल धारा से आप्लावित हो उठा।


संस्था संरक्षिका, नगर पालिका परिषद यशस्वी अध्यक्षा डॉ. इरा श्रीवास्तव तथा अखिल भारतीय कायस्थ महासभा लखीमपुर खीरी की जिलाध्यक्ष डॉ. मंजुला बरतरिया ने अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभा को संबोधित किया।  सभा में उपस्थित गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों, शिक्षाविदों और युवाओं ने दो मिनट का मौन रखकर हुतात्माओं को श्रद्धांजलि दी। मोमबत्तियों की टिमटिमाती लौ ने, अश्रुपूरित नेत्रों के साथ, वीरों के प्रति अनंत कृतज्ञता का संदेश दिया। पूरा स्थल भारत माता की जय और शहीदों अमर रहें के जयघोष से गूँज उठा, मानो धरती भी अपने वीर पुत्रों को अंतिम प्रणाम कर रही हो।
इस अवसर पर डा इरा श्रीवास्तव, डा मंजुला बरतरिया, डा अखिलेश खरे, सौरभ सिन्हा, ज्ञानेंद्र सक्सेना, नीरज सक्सेना, राकेश श्रीवास्तव, एड सुनील सक्सेना, आशीष सक्सेना, नवीन सक्सेना, अलोक श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, सरज श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, सरोज श्रीवास्तव, अम्बर रायजादा,प्रीती खरे,शशि बाला सक्सेना,स्मिता सिन्हा, मीना पांडिया, आशुतोष पांडिया, आरती श्रीवास्तव, नीतू सक्सेना, संजना सिन्हा,सुधाकर लाला, गौरव श्रीवास्तव, इ. विनय श्रीवास्तव, शौर्य सक्सेना दीपक,आदि उपस्थित रहे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments