● धूप की तपिश में भी सेवा का संकल्प लेकर किया विद्यार्थियों, कर्मचारियों और क्षेत्रवासियों में चेतना का संचार
लखीमपुर खीरी। जब सूरज अपनी प्रचंडता में तप रहा है, जब धरा दहकती सांसें ले रही है, ऐसे विकराल समय में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी लखीमपुर खीरी ने जीवन रक्षा का एक अनुपम संकल्प लिया है। डॉ. हिमा बिंदु नायक, महासचिव रेडक्रॉस उत्तर प्रदेश, एवं अखिलेंद्र शाही, उपसभापति रेडक्रॉस उत्तर प्रदेश के कुशल निर्देशन में, रेडक्रॉस खीरी का दल विद्यालयों, मिलों, गुरुकुलों और ग्राम्यांचलों में पहुँचकर हीट वेव से बचाव के संदेश का दीप जला रहा है।
इसी अभियान के अंतर्गत, डॉ. रवींद्रनाथ, उपसभापति रेडक्रॉस खीरी, ने कृषि महाविद्यालय, जमुनाबाद के परिसर में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा जीवन अनमोल है, और उसकी रक्षा सजगता में निहित है। धूप में निकलते समय सावधानियाँ ही हमारी पहली ढाल हैं, पानी को जीवन-सहचर बनाइए, हल्के वस्त्रों से तन को ढाँकिए, सिर को सूरज की भट्ठी से बचाइए।
इसी क्रम में रेडक्रॉस खीरी की सचिव आरती श्रीवास्तव ने देवकली तीर्थ स्थित स्व. श्रीमती चंद्रकला आश्रम के विद्यार्थियों को लू से बचने के सरल उपाय सिखाए। उन्होंने कहा छोटे-छोटे उपायों से हम बड़ी विपदाओं को टाल सकते हैं; सावधानी ही सबसे बड़ा उपचार है।
डीएससीएल शुगर मिल, अजबापुर के कर्मचारियों के मध्य भी जागरूकता का संचार करते हुए, रेडक्रॉस के कार्यकर्ताओं ने श्रमिकों को बताया कि कैसे कड़ी मेहनत के साथ-साथ स्वयं की रक्षा को भी सर्वोपरि रखा जा सकता है। डॉ. रवींद्रनाथ, आरती श्रीवास्तव, अवनीश कुमार, अनुराग सक्सेना एवं हरयंक सिंह जैसे समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों से यह जन-जागरूकता अभियान एक जन-आंदोलन का रूप लेता जा रहा है। रेडक्रॉस खीरी का यह प्रयास इस भीषण ग्रीष्मकाल में एक शीतल संकल्प की भाँति जनमानस को राह दिखा रहा है "सावधानी अपनाइए, जीवन बचाइए।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments