Breaking

बुधवार, 23 अप्रैल 2025

Lmp. पंचायत और शिक्षा व्यवस्था पर सीडीओ की बड़ी कार्रवाई

● पंचायत और शिक्षा व्यवस्था पर सीडीओ की बड़ी कार्रवाई : फूलबेहड़ के मकसोहा गांव में लापरवाही पर गिरी गाज

● मकसोहा में लापरवाही पर चला सीडीओ का हंटर, पंचायत से स्कूल तक कार्रवाई की गूंज

लखीमपुर खीरी, 23 अप्रैल। जिले की प्रशासनिक सख्ती एक बार फिर सतह पर आई जब सीडीओ अभिषेक कुमार ने विकासखंड फूलबेहड़ की ग्राम पंचायत मकसोहा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिली खामियों ने न केवल ग्राम पंचायत की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए, बल्कि शिक्षा व्यवस्था की हकीकत भी उजागर कर दी।

पंचायत भवन बंद मिलने पर सीडीओ ने कड़ा रुख अपनाते हुए पंचायत सहायक का मानदेय तत्काल प्रभाव से रोक दिया और ग्राम पंचायत सचिव से जवाब-तलब करते हुए वेतन रोकने का फरमान सुनाया। वहीं, जब सीडीओ परिषदीय विद्यालय पहुंचे तो हालात और भी चिंताजनक मिले।

विद्यालय के शौचालयों में गंदगी पसरी थी और पानी की व्यवस्था नदारद थी। पंजिका में दर्ज उपस्थित से मौके पर उपस्थित बच्चों की संख्या में भिन्नता मिली, जो साफ तौर पर उपस्थिति आंकड़ों में गड़बड़ी और लापरवाही की ओर इशारा करता है।

इन गंभीर अनियमितताओं को देखते हुए सीडीओ ने जांच का जिम्मा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी को सौंपा और विद्यालय के प्रधानाध्यापक का वेतन रोकने के निर्देश दिए। यही नहीं, नए सत्र की पुस्तकें अब तक वितरित न होने पर खंड शिक्षा अधिकारी फूलबेहड़ की जिम्मेदारी तय करते हुए उनका वेतन भी बाधित करने के आदेश दिए।

यह औचक निरीक्षण न केवल ग्राम पंचायत और शिक्षा विभाग को आइना दिखाता है, बल्कि यह भी स्पष्ट करता है कि अब लापरवाही पर जीरो टॉलरेंस की नीति सख्ती से लागू की जा रही है। जिले में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए प्रशासनिक कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments