*स्वस्थ जीवनशैली पर केंद्रित 'Souvenir' पत्रिका का डीएम ने किया विमोचन
लखीमपुर खीरी, 23 अप्रैल। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय देवकली में बुधवार को "मेटाबोलोमिक्स, स्वस्थ जीवनशैली और इष्टतम मेटाबोलिक प्रोफाइल" विषय पर आधारित तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। यह सम्मेलन 25 अप्रैल तक चलेगा और इसमे प्रमुख मेडिकल विशेषज्ञ, शोधकर्ता, चिकित्सक और स्वास्थ्य नीति-निर्माता भाग ले रहे हैं।
उद्घाटन सत्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने प्रधानाचार्य, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय देवकली डॉ वाणी गुप्ता, सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता, सीएमएस डॉ ज्योति मल्होत्रा, डॉ राज कुमार कोली के साथ दीप प्रज्वलन कर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि आज की तेज रफ्तार और तनावपूर्ण जीवनशैली में स्वस्थ रहना एक बड़ी चुनौती बन गया है। ऐसे में मेटाबोलोमिक्स जैसे वैज्ञानिक विषयों पर शोध और चर्चा समय की मांग है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता न केवल उपचार बल्कि रोकथाम है, और इस दिशा में यह सम्मेलन महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हो सकता है।
डीएम ने कहा कि आप केवल चिकित्सक नहीं बनेंगे, बल्कि समाज में एक एजुकेटर, प्रेरणास्त्रोत रोल मॉडल और मानसिक स्वास्थ्य के मार्गदर्शक (साइकैटरिस्ट) की महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाएंगे। नवीन प्रधानाचार्य डा० वाणी गुप्ता ने कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त 03 माह के कम समय में ज्वलन्त विषय पर कानफेन्स करवायी। जिसमें डा० सुभ्रा हर्ष सिंह एवं डा0 महीन शरन ने भागीदारी की। उन्होंने मेडिकल कॉलेज की टीम को इस महत्वपूर्ण विषय पर कार्यशाला आयोजित करने के लिए बधाई दी, जो छात्रों और समाज के लिए लाभकारी साबित हो रही है।
प्राचार्य डॉ. वाणी गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि आज के युग में जब जीवनशैली से जुड़ी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं, मेटाबोलोमिक्स जैसे विषयों की महत्ता और भी बढ़ जाती है। यह सम्मेलन न केवल चिकित्सकों और शोधकर्ताओं के लिए ज्ञानवर्धक सिद्ध होगा, बल्कि स्वस्थ भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी साबित होगा।
सम्मेलन की शुरूआत सुप्रसिद्ध कैसर रोग विशेषज्ञ दा० सुनाहर्ष सिंह के व्याख्यान से हुई जिन्होनें कैसर में मेटाबोलिक रीप्रोग्रामिंग पर अत्यन्त सूचनाप्रद चर्चा की। जिसमें कैंसर की प्रगति और उपचार में मेटाबोलिक परिवर्तनों की भूमिका को विस्तार से समझाया। इसके पश्चात नीद मेटाबोलिक स्वास्थ्य की एक अंतदृष्टि विषय पर कार्यशाला का आयोजन डा०अनामिका सिंह, डा० पंकज अरोड़ा और डा० श्वेता कंचन के व्याख्यान से हुई। जिन्होंने नींद और स्वास्थ्य के बीच गहरे संबंधों को सरल और वैज्ञानिक रूप से प्रस्तुत किया। साथ ही जीवन रक्षक अपातकालीन चिकित्सा तकनीक "एडवांस कार्डियोवेस्कुलर लाइफ सपोर्टी पर डा० संदीप साहू के द्वारा व्यावहारिक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ एवं पैरामेडिकल स्टाफ प्रशिक्षित किया।
इसी के क्रम में लाइफ स्टाइल एवं स्वास्थ्य पर चर्चा आयोजित की गयी, जिसमें डा. शिखर बाजपेयी, डा. मौसमी शर्मा, डॉ. अनामिका सिंह, डा. महीम शरन एवं डा. संजय तौमर ने भाग लिया सम्मेलन के पहले दिन का आगाज सफल एवं ज्ञानवर्धक रहा और आने वाले सत्रों में मेटाबोलोमिक्स के क्षेत्र में और भी नवाचारों पर चर्चा की जायेगी।
*स्वस्थ जीवनशैली पर केंद्रित 'Souvenir' पत्रिका का डीएम ने किया विमोचन
स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, देवकली द्वारा आयोजित सेमिनार में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने 'Souvenir' पत्रिका का विमोचन किया। यह विशेषांक स्वस्थ जीवनशैली और मेटाबोलिक स्वास्थ्य को समर्पित है। डीएम ने कहा कि आधुनिक जीवनशैली के कारण स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ रही हैं, ऐसे में जागरूकता बेहद आवश्यक है। 'Souvenir' पत्रिका का उद्देश्य आमजन को स्वास्थ्य, पोषण, जीवनशैली में सुधार और मेटाबोलिक प्रोफाइल से जुड़ी नवीनतम जानकारियों से अवगत कराना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments