Breaking

बुधवार, 23 अप्रैल 2025

Lmp. अश्रुपूरित मौन में गूंजता राष्ट्रप्रेम, श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा ने किया शहीदों को नमन

लखीमपुर खीरी, 23 अप्रैल। आज लखीमपुर की भूमि एक बार फिर अपने आँचल में शोक की सिहरन समेटे खड़ी रही। श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा, लखीमपुर खीरी द्वारा लखीमपुर पब्लिक स्कूल के पावन प्रांगण में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जहां दिलों में गूंज रही थी केवल एक पुकार "जो चले गए देश के लिए, उन्हें हमारी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि।"

सभा का आरंभ उस मौन से हुआ, जो शब्दों से अधिक मुखर होता है। दो मिनट की नीरवता में सिमटा था सम्पूर्ण राष्ट्र का दुख, जिसमें हर धड़कन एक ही बात कह रही थी, "हम तुम्हें नहीं भूले हैं।" पहलगाम की वादियों में जो रक्त की धार बहाई गई, वह केवल गोलियों की नहीं, पूरे भारत के जिगर की चोट थी। और लखीमपुर में इस सभा ने उस पीड़ा को एकत्र कर, संवेदना के दीप प्रज्वलित किए। न कोई भाषण, न कोई प्रदर्शन सिर्फ मौन और मौन में समर्पण। सभा में वक्ताओं की वाणी नहीं, आंखों की नमी ने बताया कि राष्ट्र के बेटों की शहादत का दर्द कितना गहरा है। संस्था के पदाधिकारियों ने आतंकवाद के विरुद्ध कटाक्ष करते हुए दृढ़ता से कहा "हमारा देश न झुक सकता है, न बिखर सकता। है। 

यह सभा केवल एक रस्म नहीं थी, यह एक चेतावनी भी थी, देश के दुश्मनों के लिए, और एक वादा भी, शहीदों के परिजनों के लिए, कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। जब अंत में सभी ने हाथ जोड़कर आँखें मूंदी और मौन में श्रद्धा अर्पित की, तो ऐसा प्रतीत हुआ मानो स्वर्ग से शहीदों की आत्माएं कह रही हों "हम यहीं हैं, हर भारतीय की सांस में, हर धड़कन में।

इस अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा प्रदेश वरिष्ठ संरक्षक राजीव रत्न खरे, लखनऊ खंड से विधान परिषद ( स्नातक) दावेदार सुनील कुमार श्रीवास्तव, श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा लखीमपुर खीरी अध्यक्ष डॉक्टर ओम प्रकाश श्रीवास्तव, संस्था महामंत्री चित्रांश अनूप कुमार सिंह, संरक्षक शशिकांत श्रीवास्तव, संरक्षक एडवोकेट राजेश श्रीवास्तव, रविकांत श्रीवास्तव, इंजीनियर राजेश श्रीवास्तव, कवि कुलदीप श्रीवास्तव समर, मुकेश सक्सेना, नितिन श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव, नरेंद्र श्रीवास्तव, अमित खरे, श्रीमती खरे, रीना अस्थाना, संजय श्रीवास्तव, पवन वर्मा, पत्रकार अनिल श्रीवास्तव, सर्वेश शुक्ला, मनीष गुप्ता, सौरभ सिंह, शिवम राठौर आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments