लखीमपुर। प्रचंड गर्मी और हीटवेव के संकट को देखते हुए उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ, जनपद लखीमपुर खीरी द्वारा आज दिनांक 23 अप्रैल 2025 को जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र एवं महामंत्री संतोष कुमार भार्गव के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी को एक ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि वर्तमान में परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण कार्य प्रातः 8 बजे से अपराह्न 2 बजे तक संचालित हो रहा है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में तीव्र गर्मी एवं लू का प्रभाव अत्यधिक बढ़ गया है। ऐसी विषम परिस्थितियों में बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर शिक्षक समुदाय अत्यंत चिंतित है।
संघ ने शिक्षा निदेशक (बेसिक), उत्तर प्रदेश द्वारा जारी पत्र (संख्या: नियोजन/1614-1708/2025-26, दिनांक 11 अप्रैल 2025) का हवाला देते हुए बताया कि विद्यालय समय परिवर्तन का अधिकार जिला स्तर पर मान्य है। इस क्रम में शिक्षक संघ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से आग्रह किया है कि विद्यालयों का समय परिवर्तित कर प्रातः 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाए, जिससे विद्यार्थियों को अत्यधिक गर्मी से राहत मिल सके।
संघ ने आशा व्यक्त की है कि जनपद स्तर पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेते हुए छात्रहित में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments