Breaking

गुरुवार, 17 अप्रैल 2025

Lmp. डॉ. चोपड़ा से रंगदारी की मांग, दो गिरफ्तार, अपराध का पटाक्षेप


लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश:। शहर की सन्नाटे में एक बार फिर गूंज उठा अपराध का नगाड़ा, जब प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. इंद्रा चोपड़ा को असमाजिक तत्वों ने अपना निशाना बनाने की ठानी। पचास लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले इन अपराधियों ने न केवल फोन पर धमकी दी, बल्कि अपनी बात को एक पत्र के माध्यम से भी दोहराया — मानो शब्दों में भय बो देना चाहते हों।

लेकिन अपराध कितना ही चतुर क्यों न हो, न्याय की आंखें सजग रहती हैं। जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक  संकल्प शर्मा के नेतृत्व में इस मामले की गुत्थी सुलझाई गई और रंगदारी वसूलने की इस योजना में लिप्त दो अभियुक्तों — हरप्रीत सिंह, निवासी पहाड़नगर (थाना मैलानी) एवं गुरजीत सिंह, निवासी पिपरी (थाना फरधान) — को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तारी के समय उनके पास से एक-एक देशी कट्टा तथा दो-दो जिंदा कारतूस बरामद हुए — जैसे उनके इरादों की क्रूरता को हथियारों ने साक्षात रूप दे दिया हो। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया, और अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेज दिया।

यह घटना जहां एक ओर अपराधियों के दुस्साहस को दर्शाती है, वहीं जनपद पुलिस की तत्परता व निष्कलंक प्रयासों की भी गवाही देती है। आमजन के मन में एक बार फिर यह विश्वास गहराया है — अन्याय कितना भी बलशाली क्यों न हो, सत्य की विजय निश्चित है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments