● लखीमपुर के गुरुनानक इंटर कॉलेज के सभागार में होगा भव्य समारोह
● कार्यक्रम को भव्यता देने के लिये तैयारियों में जुटा आयोजक मंडल
जनजागरण डेस्क, लखीमपुर। भारत विकास परिषद नैमिष प्रांत, उत्तर मध्य क्षेत्र-2 के पदाधिकारियों का प्रांतीय दायित्व ग्रहण समारोह आगामी 27 अप्रैल को लखीमपुर स्थित गुरुनानक इंटर कॉलेज के सभागार में प्रातः 11:45 बजे भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे परिषद के राष्ट्रीय गतिविधि संयोजक (संस्कार) मुकेश जैन, जो अपनी विशिष्ट उपस्थिति से नवनियुक्त पदाधिकारियों का उत्साहवर्धन करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथियों के रूप में परिषद की महिला सहभागिता की राष्ट्रीय गतिविधि सदस्य अमिता जैन एवं उत्तर मध्य क्षेत्र-2 के क्षेत्रीय महासचिव रवि प्रकाश जायसवाल मंच को अलंकृत करेंगे।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रांतीय महासचिव डॉ. प्रदीप कुमार गुप्ता ने अनौपचारिक वार्ता में बताया कि आयोजन को लेकर व्यापक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और आयोजन समिति कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को सुसज्जित करने में जुटी हुई है। उन्होंने परिषद के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों से आग्रह किया है कि वे समय से उपस्थित होकर समारोह की गरिमा में चार चाँद लगाएं।
डॉ. गुप्ता ने विश्वास जताया कि लखीमपुर की धरती पर आयोजित यह प्रांत स्तरीय समारोह न केवल भव्य होगा, बल्कि भावनात्मक एवं प्रेरणादायक भी होगा। यह आयोजन परिषद के उद्देश्यों के प्रति नई ऊर्जा और संकल्प के साथ कार्य करने की प्रेरणा देगा। इस विशेष अवसर पर परिषद की सांस्कृतिक परंपराओं की झलक भी देखने को मिलेगी, जिससे यह आयोजन सभी उपस्थितजनों के लिए एक स्मरणीय अनुभव बन जाएगा।
This news is sponsored by RCC 👇
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments