🔘 सनातन धर्म सरस्वती विद्या मन्दिर में वेश प्रतियोगिता सम्पन्न
🔘 974 छात्राओं ने दर्शाया आत्मानुशासन, चयनित प्रतिभागी हुए पुरस्कृत
लखीमपुर खीरी, 17 अप्रैल 2025। मां सरस्वती की पावन उपासना स्थली सनातन धर्म सरस्वती विद्या मन्दिर बालिका इंटर कॉलेज, मिश्राना के प्रांगण में आज वेश प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ। छात्राओं ने न केवल अपने वेश में अनुशासन और मर्यादा का परिचय दिया, बल्कि भारतीय संस्कृति की सादगी और गरिमा को भी प्रदर्शित किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य शिप्रा बाजपेई ने कहा कि वेश व्यक्ति की अंतरात्मा का दर्पण होता है। यह न केवल बाह्य स्वरूप को परिभाषित करता है, अपितु उसके विचार, संस्कार और आत्मविश्वास की छवि भी प्रस्तुत करता है। प्रतियोगिता का संचालन प्रमुख आचार्या जया मिश्रा द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल में उप प्रधानाचार्या डॉ0 सीमा मिश्रा, शिवम शर्मा, पुष्पलता बाजपेई, रश्मि दीक्षित, आशीष अवस्थी, करुणेश बिहारी लाल श्रीवास्तव और अनुश्री अग्रवाल ने सहभागिता की।
विभिन्न वर्गों की 974 छात्राओं ने प्रतियोगिता में सहभाग लिया। छात्राओं का मूल्यांकन वेश की पूर्णता, स्वच्छता एवं प्रस्तुति की गरिमा के आधार पर किया गया। चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। कुलमिलाकर यह आयोजन छात्राओं के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक प्रेरणादायक प्रयास सिद्ध होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments