विद्या भारती विद्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सीबीएसई बोर्ड लखीमपुर खीरी में नवीन शैक्षणिक सत्र का शुभारम्भ हवन पूजन के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में प्रवेश करने वाले सभी छात्र-छात्राओं का स्वागत पुष्पवर्षा व रोली चन्दन लगाकर किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष विधि विधान से पूजन व हवन के साथ हुई।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सह विभाग संघचालक राजेंद्र कटियार, विद्यालय प्रबंधक रवि भूषण साहनी, श्रीमती सीमा साहनी, प्रधानाचार्य अरविन्द सिंह चौहान, प्रख्यात ज्योतिषी अजय कुमार, सम्मानित अभिभावक गण, समस्त आचार्य परिवार व कर्मचारी भैया उपस्थित रहे।इस अवसर पर सभी के द्वारा हनुमान चालीसा का 7 बार पाठ भी किया गया। इसी क्रम में सरस्वती प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में सफल छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि व प्रबंधक द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविन्द सिंह चौहान ने कहा कि नवीन शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हवन पूजन के साथ करने से विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी मिलते हैं।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक रवि भूषण साहनी ने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ चरित्र निर्माण भी करना है। हमारा प्रयास है कि विद्यार्थी अच्छे इंसान बनें और समाज में अपना योगदान दें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments