Breaking

मंगलवार, 1 अप्रैल 2025

Lmp. शराब का ठेका उत्पन्न कर रहा है अराजकता का माहौल, सामाजिक कार्यकर्ता ने की ठेका हटाने की मांग

लखीमपुर। आज लखीमपुर खीरी जिला अधिकारी कार्यालय में जिला अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को दिए गए ज्ञापन में शहर के प्रतिष्ठित p k इंटर कॉलेज के ठीक सामने जिले के प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता राजेश दीक्षित के आवास से ठीक सटे शराब के नए शराब ठेके को खोले जाने पर तीव्र क्षोभ एवं आक्रोश व्यक्त किया गया एवं उसे शीघ्रातिशीघ्र वहां से अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की गई। 

उसके दस मीटर के अंतर पर स्थित n c c ऑफिस r d पब्लिक स्कूल जहां छात्राएं महिलाएं छोटे बच्चे एवं संभ्रांत नागरिक नवरात्रि के पवन अवसर पर मंदिर दर्शन हेतु जाते है । उन्हें शराबियों की गंदी गालियों अभद्रता से शर्मसार होना पड़ता है। 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बचपन से जुड़े प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता राजेश दीक्षित की निजता भी प्रभावित हो रही है। एक ओर हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जो भगवा वस्त्र धारण करते है नवरात्रि में कन्यभोज कराते हैं रामनवमी पर रामचरित मानस का अखंड पाठ प्रत्येक मंदिर पर कराने की बात कहते हैं। ऐसे में शहर केमुख्य मार्ग पर स्थित देशी शराब का ठेका उनके स्वप्नों एवं संकल्पों को ध्वस्त करने के लिए पर्याप्त है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments