🔘 स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ
🔘 बेसिक शिक्षा विभाग लखीमपुर खीरी द्वारा एक अप्रैल से स्कूल चलो अभियान का आगाज किया गया।
🔘 जिला कलेक्ट्रेट परिसर से निकली स्कूल चलो अभियान रैली
🔘 मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने स्कूल चलो अभियान रैली को झंडी दिखाकर किया रवाना
मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर से स्कूल चलो अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की। इसमें विभिन्न स्कूलों के सैंकड़ों बच्चों ने प्रतिभाग किया । बच्चे अपने हाथों में स्कूल चलो अभियान से संबंधित विभिन्न स्लोगन की पट्टियां लिए हुए थे। बच्चे स्कूल चलो, सब पढ़े सब बढ़े, का नारा लगाए।
🔘 विकास भवन सभागार में आयोजित हुआ स्कूल चलो अभियान का जनपद स्तरीय कार्यक्रम
स्वामी विवेकानंद सभागार विकास भवन में जनपद स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी, जिला विकास अधिकारी दिनकर कुमार विद्यार्थी, परियोजना निदेशक शोभनाथ चौरसिया, परियोजना निदेशक जनजाति यू.के. सिंह ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सभी अतिथियों, अधिकारियों, बच्चों, शिक्षकों और स्टाफ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम के शुभारंभ को देखा और इस अवसर पर उनका भाषण सुना।
इसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी ने स्कूल चलो अभियान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि हर बच्चे का स्कूल जाना हमारा संकल्प है। शिक्षा ही सशक्त समाज की नींव है।
भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सिंह ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षा से ही राष्ट्र निर्माण संभव है। हर बच्चे को स्कूल भेजना हम सबकी जिम्मेदारी है।
अंत में बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने सभी अतिथियों और अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
🔘 बच्चों को वितरित की गई पुस्तक
भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी, जिला विकास अधिकारी दिनकर कुमार विद्यार्थी, परियोजना निदेशक शोभनाथ चौरसिया, परियोजना निदेशक जनजाति यू.के. सिंह ने बच्चों को पुस्तक वितरित की गई पुस्तकें प्रकार बच्चों के चेहरे खिल उठे। पुस्तक प्राप्त करने वाले बच्चों में श्रुति, युग गुप्ता, आयुषी सिंह, परी सिंह, साक्षी पांडेय, संस्कार, प्रांकी, इकरा, वैभव सिंह और प्रीति ने पुस्तकें प्राप्त की।
सीडीओ ने प्राथमिक विद्यालय जिंसी में नव प्रवेशित बच्चों का किया स्वागत
सी. डी.ओ. अभिषेक कुमार ने लखीमपुर विकास क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय जिंसी में स्कूल चलो अभियान उत्सव में प्रतिभाग़ किया और नव प्रवेशित बच्चों का रोली टीका करके स्वागत किया। स्कूल में बच्चों को पुस्तक बांटी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक अभिभावकों को जागरूक होने की आवश्यकता है कि वह अपने बच्चों को स्कूल अवश्य भेजे। इस अवसर पर बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी, विद्यालय का स्टाफ, बच्चे एवं अभिभावक मौजूद रहे।
बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में स्कूल चलो अभियान दो चरणों में चलाया जाएगा, पहला चरण 15 अप्रैल तक चलेगा तथा दूसरा चरण 01 जुलाई से 15 जुलाई तक चलेगा।
स्कूल चलो अभियान की तैयारी को लेकर विभाग पूरी तरह लगा हुआ है। 01 अप्रैल को स्कूल चलो अभियान को उत्सव के रूप में मनाया गया। एक अप्रैल को बच्चों को हलवा खीर बनाकर खिलाई गई। 31 जुलाई को 6 वर्ष पूरे होने पर स्कूल न जाने वाले बच्चों को कक्षा एक में प्रवेश दिलाया जाएगा। इस अभियान को जोर- शोर से मनाए जाने को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों और प्रधानाध्यापको को आदेश जारी कर दिया है। स्कूल चलो अभियान के तहत आज सभी स्कूलों से रैलियां निकाली गईं । इस कार्यक्रम को बृहद रूप में आयोजित किया गया। विभाग का लक्ष्य की अधिक से अधिक स्कूल न जाने वाले बच्चों को स्कूलों में प्रवेश दिलाया जाए। स्कूल चलो अभियान का दूसरा चरण एक जुलाई से 15 जुलाई तक चलाया जाएगा। अभियान की सफलता को लेकर प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी किया गया है कि अधिक से अधिक बच्चों को स्कूलों में प्रवेश दिलाए जाने को लेकर विद्यालय प्रबंधन समितियों, स्थानीय लोगों का भी सहयोग लिया जाए। विद्यालय का वातावरण आकर्षक बनाए जाने को लेकर स्कूलों में गुब्बारों, झंडियों, रंगोली से भी सजाया गया। नए दाखिला लेने वाले बच्चों को रोली चंदन का टीका लगाकर पुष्प देकर माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments