● "स्वस्थ्य शुरुआत आशावादी भविष्य" विषय पर 42 प्रतिभागियों ने दिखाई निपुणता
● "विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की उत्कृष्ट सफलता, आयोजन से जुड़े सभी सदस्यों को मिली विशेष बधाई"
● प्रेरक लेखक/वक्ता अनूप सिंह ने प्रतिभागियों को स्वयं रचित पुस्तक "हर पल लाइफ का" एवं "सुपर हेल्थी लाइफस्टाइल" प्रदत्त कर सुखमय जीवन और स्वास्थ्य के मूलमंत्र दिए।
जनजागरण डेस्क, यूपी। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर डॉ0 भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा एवं आईएफटीएम विश्वविद्यालय, मुरादाबाद के गृह विज्ञान विभागों के संयुक्त तत्वावधान में "स्वस्थ शुरुआत, आशावादी भविष्य" विषयक ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 42 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की, जिन्होंने स्वास्थ्य विषयक जागरूकता, तत्परता और निपुणता का अनुकरणीय प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में नेहा कुमारी (डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा) एवं हबीब हैदर (आईएफटीएम विश्वविद्यालय, मुरादाबाद) ने प्रथम स्थान, वंशिका श्रीवास्तव, किरण उपाध्याय (आंबेडकर विश्वविद्यालय), तथा स्तुति वर्मा (आईएफटीएम विश्वविद्यालय) ने द्वितीय स्थान, एवं कुमारी जय ललिता व ईशा शर्मा (आंबेडकर विश्वविद्यालय) ने तृतीय स्थान प्राप्त कर संस्थानों को गौरव प्रदान किया। इस कार्यक्रम के सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को मोटिवेशनल लेखक, करियर काउंसलर एवं लाइफ कोच अनूप सिंह (पुस्तक लेखक – "हरपल लाइफ का" एवं "सुपर हेल्दी लाइफ़स्टाइल") द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की गईं। उन्होंने कहा, "यह प्रतियोगिता केवल ज्ञान प्रदर्शन नहीं, बल्कि एक नई सोच और जागरूकता की मिसाल है। यह सफलता आने वाले समय में विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण में मील का पत्थर सिद्ध होगी।"
इस दौरान प्रो0 आशु रानी (कुलपति, डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा) को प्रेरणादायी मार्गदर्शन हेतु, प्रो. अचला गक्खर (निदेशिका, गृह विज्ञान विभाग) एवं प्रो. अर्चना सिंह (डीन) को छात्राओं को प्रोत्साहित करने हेतु, डॉ. तृप्ति पांडे (विभागाध्यक्षा एवं कार्यक्रम संयोजिका) को आयोजन की रूपरेखा और समन्वयन हेतु। डॉ. प्रीति यादव (आयोजन सचिव) को सटीक संचालन और आयोजन व्यवस्था हेतु, पायल सिंह को आयोजन में सहयोगपूर्ण भूमिका हेतु कार्यक्रम की सफलता पर विशेष आभार व्यक्त किया गया। कुलमिलाकर इस प्रतियोगिता ने यह सिद्ध किया कि जब युवा वर्ग सजग नेतृत्व, प्रेरक वातावरण और सामूहिक प्रयासों के साथ आगे बढ़ता है, तो उसका प्रत्येक कदम राष्ट्र निर्माण में योगदान बन जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments