● लगभग1 100 बालिकाओं को मासिक धर्म के प्रति जागरूक कर उन्हें प्रदत्त किये गए सेनेटरी पैड
लखीमपुर। "स्वस्थ बालिका कल का स्वस्थ समाज" के उद्देश्य को लेकर IKMG टीम ने जीजीआईसी फूलबेहड़ स्कूल में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया।
इस कार्यक्रम में डॉ0 शालू गुप्ता के साथ 100 बालिकाओं के साथ उनके मासिक धर्म में होने वाली समस्याओं पर विस्तार से बातचीत हुई। ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बनाए रखने और उचित खान-पान के बारे में जानकारी दी गई। शुरुआत में बालिकाएं संकोच के कारण अपने सवाल पूछने में हिचकिचा रही थीं, लेकिन डॉ. गुप्ता के साथ खुलकर बातचीत करने के बाद वे अपने सवाल पूछने लगीं. कार्यक्रम के अंत में, बालिकाओं को सैनिटरी पैड्स और बिस्कुट संस्था की तरफ से वितरित किए गए। विद्यालय और प्रिंसिपल को आईकेएमजी संस्था की तरफ से स्मृति चिन्ह के रूप में एक पौधा दिया गया। डॉ. शालू गुप्ता को भी स्मृति चिन्ह के रूप में एक पौधा दिया गया। सैनिटरी पैड्स संस्था की एक्जीक्यूटिव मीता टंडन द्वारा स्पॉन्सर किए गए थे। उल्लेखनीय है कि यह कार्यक्रम न केवल बालिकाओं के लिए, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के लिए भी एक महत्वपूर्ण कदम था। आईकेएमजी टीम ने शहर से दूर स्थित स्कूल में जाकर बच्चों के साथ समय बिताया और उन्हें खुशी का अनुभव कराया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments