Breaking

मंगलवार, 29 अप्रैल 2025

डीएम ने किया कुंभी सीएचसी का औचक निरीक्षण, अव्यवस्थाओं पर जताई कड़ी नाराजगी

लखीमपुर खीरी, 29 अप्रैल। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंभी का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत परखीं। निरीक्षण की शुरुआत प्रसव कक्ष से हुई, जहां गंदगी और अव्यवस्था देख डीएम ने नाराजगी जताते हुए एमओआईसी डॉ. गणेश कुमार से तत्काल स्पष्टीकरण तलब किया।

उन्होंने साफ कहा कि मातृ-शिशु स्वास्थ्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अग्निशमन यंत्रों की अनदेखी, गंदे वॉश बेसिन, बंद महिला शौचालय और खराब साफ-सफाई पर भी डीएम ने सख्त रुख अपनाते हुए तुरंत सुधार के निर्देश दिए।

डीएम रसोईघर भी पहुँचीं, जहां उन्होंने मरीजों के भोजन की गुणवत्ता का जायज़ा लिया और भोजन को स्वच्छता व निर्धारित मेनू के अनुसार परोसने का निर्देश दिया। उन्होंने औषधि भंडार, स्टाफ की उपस्थिति और दवाओं की उपलब्धता की भी समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने मरीजों और तीमारदारों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं जानीं और उन्हें बेहतर सेवाओं का भरोसा दिलाया।
उन्होंने कहा, स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही स्वीकार नहीं। अगली बार गड़बड़ी मिलने पर जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान निरीक्षण में संवेदना और सख्ती, दोनों का अद्भुत संतुलन नजर आया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments