🔘 सिटी माण्टेसरी इंटर कॉलेज ने रचा सफलता का नया अध्याय
लखीमपुर। शहर के शिक्षाक्षेत्र में आज उल्लास की एक नई भोर जागी। सिटी माण्टेसरी इंटर कॉलेज ने इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं में सौ प्रतिशत सफलता प्राप्त कर यह सिद्ध कर दिया कि जब संकल्प सशक्त हो और मार्गदर्शन सच्चा, तो कोई लक्ष्य असंभव नहीं होता।
हाईस्कूल के हिन्दी माध्यम से पढ़ने वाले शौर्य गुप्ता ने 92.67% अंकों के साथ जिले में 8वाँ तथा
रोचक वर्मा ने 10वाँ स्थान प्राप्त कर यह दिखा दिया कि भाषा कभी प्रतिभा की सीमा नहीं बन सकती। उनके आत्मविश्वास की गूंज अब जिले की सीमाओं को पार कर रही है। वहीं इंटरमीडिएट अंग्रेज़ी माध्यम की आद्या चौधरी ने 86.80% और दीक्षा सिंह ने 85.60% अंक अर्जित कर यह जता दिया कि मेहनत की धरती पर बोए गए स्वप्न जब परिश्रम की धूप में पकते हैं, तो सफलता की फसल अवश्य लहलहाती है।
इन विद्यार्थियों की आँखों में भविष्य के सुनहरे स्वप्न हैं, और हृदय में उनके गुरुजनों व माता-पिता के प्रति असीम कृतज्ञता। उनका कहना है कि यह उपलब्धि केवल अंक नहीं, बल्कि वर्षों की साधना और आशीर्वाद का फल है। विद्यालय के प्रधानाचार्य धीरेन्द्र सिंह ने कहा हर वह छात्र जो पूरे समर्पण से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ा, वह हमारे लिए विजेता है। टॉपर्स हों या समान अंक लाने वाले सभी बधाई के पात्र हैं। विद्यालय के प्रबन्धक विशाल सेठ और संचालिका लेखनी सेठ ने विद्यार्थियों को सफलता की शुभकामनाएँ देते हुए कहा यह केवल परीक्षा में उत्तीर्ण होना नहीं, बल्कि जीवन की पहली उड़ान है। हम कामना करते हैं कि ये पंख इन्हें उस ऊँचाई तक ले जाएँ जहाँ से वे दूसरों को भी उड़ना सिखा सकें। आज विद्यालय की दीवारें नहीं, सपने बोल रहे हैं। आज वहाँ केवल अंक नहीं, आत्मविश्वास झलक रहा है। यह केवल परीक्षा का परिणाम नहीं, भावी भारत की तस्वीर है उज्ज्वल, आश्वस्त और अग्रसर।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments