कौशाम्बी। जम्मू कश्मीर में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की हत्या के विरोध में सराय अकिल नगर पंचायत में आज दिन रविवार को शाम लगभग 8 बजे समाजसेवी डॉ आशीष श्रीवास्तव के अगुवाई में कैंडल मार्च रामलीला मैदान से शुरू होकर बस अड्डा, भगौती गंज से होते हुए समस्त नगरवासियों ने अपने हाथों में जलती मोमबत्तियां लेकर भारत माता की जयकारे लगाए।
मार्च के दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद हाय हाय
के नारे गूंजते रहे।साथ ही फकीराबाद चौराहा पर आतंकियों का पुतला फूंका गया। डॉ आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि निर्दोष नागरिकों पर यह हमला कायरता की पराकाष्ठा है। उन्होंने ने केंद्र सरकार से आतंकियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान समर्थित आतंकियों के खिलाफ निर्णायक कदम उठाने का अनुरोध किया। कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।देश की सुरक्षा के लिए प्रार्थना के साथ लोगों को शांति बनाए रखने की अपील भी की गई। इस कैंडल मार्च को सुचारू रूप से सफल बनाने में सराय अकिल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह अपने पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। इसके अलावा कैंडल मार्च रहे गोपाल जी केशरवानी, शिवबाबू केशरवानी, कृष्ण नारायण रस्तोगी, विकास गुप्ता, सराय अकिल भाजपा मण्डल अध्यक्ष दुर्गेश नन्दन मिश्रा,अनिल केशरवानी,डब्बू रस्तोगी,महेंद्र गुप्ता, बच्चा केशरवानी, निखिल केशरवानी, आशीष केशरवानी, श्याम केशरवानी,सुंदरम केशरवानी, मनीष केशरवानी,दिनेश जायसवाल,राजेश केशरवानी आदि सैकड़ों नगरवासी उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments