● पूर्व मुख्य सचिव अनूप चंद्र पाण्डेय के संरक्षण में NCR-2 अध्यक्ष बनें भारत भूषण जुनेजा
जनजागरण डेस्क। भारत विकास परिषद उत्तर मध्य क्षेत्र 2 के सत्र 2025-26 का चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। NCR-2 के नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। इसी कड़ी में परिषद के नैमिष प्रान्त ने NCR-2 के नवीन दायित्वधारियों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
बताते चलें राग, फॉग, अनुराग के महापर्व होली उत्सव सप्ताह में परिषद की कोर कमेटी द्वारा NCR-2 के दायित्वधारियों को नियुक्त करते हुए उत्तर मध्य क्षेत्र को सांगठनिक दृष्टि से औऱ अधिक मजबूत और गतिमान बनाने के संकेत दिए हैं।
एक अनौपचारिक बातचीत में परिषद के नैमिष प्रान्त के महासचिव डॉ0 पी0के0 गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के पूर्व मुख्य सचिव अनूप चन्द्र पांडेय को NCR-2 का संरक्षक मनोनीत किया गया है। वहीं भारत भूषण जुनेजा को क्षेत्रीय अध्यक्ष NCR-2, रवि प्रकाश जायसवाल को क्षेत्रीय महासचिव NCR-2, पवन अग्रवाल को क्षेत्रीय वित्त सचिव NCR-2, विक्रांत खंडेलवाल को क्षेत्रीय संगठन मंत्री NCR-2 का दायित्व सौंपा गया है। प्रांतीय महासचिव ने बताया इन नवीन दायित्वधारियों का कार्यकाल अगले सत्र 2025 - 26 से शुरू होगा इस सत्र का शुभारंभ परिषदीय नियमावली के अनुरूप 1 अप्रैल से होता है। उन्होंने नैमिष प्रान्त की तरफ से सभी नवीन दायित्वधारियों को शुभकामनाएं भी प्रेषित कीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments