● मासिक बैठक में पेंसनर्स की समस्याओं पर हुई विस्तृत चर्चा
लखीमपुर। उ०प्र० पेंशनर्स कल्याण संस्था जनपद शाखा लखीमपुर खीरी की बैठक तथा होली मिलन समारोह दिनाक 19 मार्च 2025 दिन बुद्धवार को पेंशनर्स भवन कोषागार लखीमपुर में डा० ओ०पी० श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न की गयी। बैठक का संचालन नरेश चन्द्र वर्मा महामंत्री ने किया।
बैठक का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन, सरस्वती देवी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। संरक्षक अशोक कुमार श्रीवास्तव द्वारा सरस्वती बन्दना प्रस्तुत की गयी। बैठक में नरेश चन्द्र वर्मा ने गत बैठक की कार्यवाही पढ़कर सुनाई तथा सभी उपस्थित सदस्यों ने तालियां बजाकर सर्वसम्मति से पुष्टि की गयी। इसके साथ पेंशनर्स की समस्याओं के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की तथा अनुरोध किया गया कि जिन्हें कोई समस्या है यह लिखित रूप में अवगत करा दें जिससे उनका समाधान करवाया जा सके।
अरविन्द कुमार वर्मा ने सभी पेंशनर्स का स्वागत वंदन किया। उमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने पेंशनर्स विश्राम कक्ष में पुस्तकालय हेतु एक अलमारी तथा पुस्तकें देने की घोषणा की सभी ने करतल ध्वनि से इनके प्रस्ताव का समर्थन किया तथा धन्यवाद किया। नरेन्द्र बहादुर सिंह ने अपना वक्तव्य दिया, अवधेश कुमार सिंह चौहान ने होली मिलन समारोह पेंशनरों की समस्याओं तथा तहसील स्तर पर शाखा के गठन की बात रखी। रामबहादुर मित्रा ने वरिष्ठ जनों के मौसम परिवर्तन के समय दिनचर्या पर प्रकाश डाला तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए अनुरोध किया। रघुनन्दन झां ने होली के त्योहार की बधाई दी तथा सुनीता विलियम्स को नौ महीने स्पेस में रहने सम्बंधी जीवटता की बधाई दी। कैलाश नाथ तिवारी, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, रामगोपाल अवस्थी अध्यक्ष मोहम्मदी, रामटहल वर्मा ने पेंशनर्स से सम्बन्धित समस्यायें रखीं तथा होली की बधाई दी। रामकुमार अवस्थी ने होमोपैथिक खसरा वैक्सीन सभी को उपलब्ध करायीं। बालकराम मौर्य, रविकान्त सिंह ने भी मार्गदर्शन दिया।