Breaking

बुधवार, 19 मार्च 2025

अफ़सोस! पृथ्वी पर नही उतर पाएंगीं सुनीता विलियम्स, जानिए क्यों?

नासा की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर बुधवार (19 मार्च) को धरती पर लौटेंगे। सुनीता और बुच विल्मोर की वापसी का यह सफर करीब 17 घंटे का होगा। 
दोनों *एस्ट्रोनॉट SpaceX क्रू कैप्सूल में समंदर में लैंड* करेंगे। इस कैप्सूल को खोलने के बाद एस्ट्रोनॉट्स को स्ट्रेचर पर लाया जाएगा।
दरअसल स्पेस में महीनों बिताने के बाद एस्ट्रोनॉट्स अचानक चल नहीं सकते।
उनके शरीर में कई बदलाव भी हो जाते हैं, जिससे बैलेंस और मसल्स पर असर पड़ता है.श। दरअसल धरती पर ग्रैविटी हमारे शरीर को कंट्रोल में रखती है, लेकिन स्पेस में ऐसा नहीं होता। इसीलिए जब सुनीता विलियम्स और बुल विल्मोर धरती पर आएंगे तो उन्हें स्ट्रेचर पर रखा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments