● वृक्षारोपण कर जेसीआई ने किया राम अवतार वाटिका का उद्घाटन
लखीमपुर। जेसीआई नील द्वारा ओयल जिन्दबाबा के पास जेएफएस सिद्धार्थ भटनागर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जेसीआई इंडिया, जेएफडी एड. गौरव अरोड़ा, मंडलाध्यक्ष जेसीआई मंडल 3, जेएफएम सौरभ गुप्ता मंडल उपाध्यक्ष मंडल 3, जेएफपी राममोहन गुप्ता एवं जेएफपी मीता गर्ग का भव्य स्वागत किया गया। सभी अतिथियों का सम्मान फूल मालाओं से किया गया।
इस दौरान जेएफएस सिद्धार्थ भटनागर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जेसीआई इंडिया, जेएफडी एड. गौरव अरोड़ा, मंडलाध्यक्ष जेसीआई मंडल 3 के द्वारा "राम अवतार वाटिका" का उद्घाटन किया गया साथ ही वृक्षारोपण भी किया गया! जेसीआई ओयल नील की अध्यक्षा जेसी दीपाली गुप्ता द्वारा स्वर्ण शिला बोर्ड की स्थापना की गई।
जेएफएस सिद्धार्थ भटनागर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जेसीआई इंडिया, ने जेसीआई ओयल नील के प्रयासों की सराहना करते हुए संगठन के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस विशेष अवसर पर जेसी गहना सचिव, जेसी विनीता कोषाध्यक्ष, जेसी दीपिका, जेसी तुषार, जेसी योगेश, जेसी अर्पित जेसी अश्वनी त्रिवेदी जेसी निशा जेसी मुस्कान, जेसी मानी शुक्ला, जेसी गौरव, जेसी प्रतीक, जेसी टिंकेश, जेसी एकता कश्यप, जेसी सिमरन प्रजापति, जेसी तनुजा, जेसी लक्ष्मी वर्मा, जेसी लक्ष्मी बरनवाल, जेसी तनुजा सिंह, जेसी सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।
Sponsored by 👇
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments