Breaking

शनिवार, 29 मार्च 2025

प्रयागराज की पृष्ठभूमि पर बनने वाली अवधी फीचर कुम्भ का संगम का मुहूर्त सम्पन्न

प्रयागराज की पृष्ठभूमि पर बनने वाली अवधी फीचर  कुम्भ का संगम का मुहूर्त सम्पन्न 
आई जी डॉ राजीव कुमार मिश्रा ने की मुहूर्त पूजा

प्रयागराज मधुबाला फिल्म्स की बैनर तले बनने वाली अवधि फीचर फिल्म कुंभ का संगम का मुहूर्त प्रयागराज की झूंसी क्षेत्र में किया गया। इस अवसर पर महानिरीक्षक राजीव नारायण मिश्रा, डॉ बी के कश्यप तथा प्रख्यात आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ पुष्पेंद्र सिंह ने गणेश पूजन के साथ प्रारंभ किया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान फिल्म के निर्माता आलोक मालवीय तथा सह निर्माता डॉ अमित त्रिपाठी ने प्रतीक चिह्न, पुष्प गुच्छ तथा पटका ओढ़ाकर किया। इस फिल्म के नायक संगम की भूमिका निभाने वाले मुंबई से आए अंशुमान सिंह राजपूत ने झूंसी के एक डॉ प्रीति हॉस्पिटल तथा जिम फिल्म के कुछ दृश्यों को शूट किया। आज से प्रारंभ हुए शूटिंग में प्रयागराज के स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया जाएगा । 27 मार्च से प्रयागराज के विभिन्न स्थानों पर फिल्म की शूटिंग की जाएगी। 
फिल्म के निर्माता आलोक मालवीय एवं डॉ अमित त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से बताया कि इस फिल्म में एक नव युवक के नास्तिक से आस्तिक बनने की कहानी है एक नव युवक संगम जो नास्तिक रहता है फिर प्रेम में पड़कर आस्तिक बन जाता है। इस फिल्म के निर्देशक अनिल कुमार उपाध्याय ने कई भोजपुरी फिल्मों का सफल निर्देशन किया  हैं।  फिल्म के नायक अंशुमान सिंह राजपूत ने कहा कि प्रयागराज में इतने अच्छे लोकेशन हैं जहां पर  फिल्मों की शूटिंग करके बड़े पर्दे पर लाया जा सकता है।  इस अवसर पर डॉ प्रीति त्रिपाठी, संतोष तिवारी, धीरज कुमार, अभय मालवीय, अरविन्द सिंह, प्रतीक केशरी, राजेश इलाहाबादी, विशाल कुमार, आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments