Breaking

शनिवार, 29 मार्च 2025

सपा के दलित सांसद पर हुए हमले को लेकर मायावती ने अखिलेश यादव को घेरा

प्रयागराज समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर हमले के बाद उत्तर प्रदेश में राजनीतिक माहौल गरमाता जाता रहा है. समाजवादी की सांसद डिंपल यादव ने इस हमले को लेकर कहा कि रामजी लाल सुमन एक दलित हैं. ये हमला एक दलित पर है. इसी के बाद अब मायावती ने सपा पर हमला करते हुए कहा, सपा अपने राजनैतिक फाएदे के लिए अपने दलित नेताओं को आगे करके जो घिनौनी राजनीति कर रही है अर्थात् उनको नुकसान पहुंचाने में लगी है, यह उचित नहीं है. दलितों को इनके सभी हथकंडों से सावधान रहना चाहिए. आगरा की हुई घटना अति चिंताजनक है.इसी के साथ मायावती ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के दुर्गंध वाले बयान को लेकर भी उन्हें घेरा है. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, सपा को अपने स्वार्थ में किसी भी समुदाय का अपमान करना ठीक नहीं, जिसके तहत अब इनको किसी समुदाय में दुर्गंध व किसी में सुगंध आ रही है. इससे समाज में अमन-चैन व सौहार्द बिगड़ेगा, जो ठीक नहीं है.समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को कन्नौज में एक बयान दिया जिसको लेकर अब उन्हें बाकी राजनीतिक पार्टियां घेर रही हैं. सपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी के लोग दुर्गंध पसंद करते हैं इसलिए वो गौशाला बना रहे हैं और हम सुगंध पसंद कर रहे थे इसलिए हम इत्रपार्क बना रहे थे. उन्होंने आगे कहा था कि कन्नौज में रहकर हम लोगों ने भाईचारे की सुगंध दी है. ये जो बीजेपी के लोग हैं, इनकी नफरत की दुर्गंध है. अब अखिलेश के इस बयान को लेकर सियासत छिड़ गई है.
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा चीफ के इस बयान को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, किसान, खासकर ग्वाल के बेटे को अगर गाय के गोबर से दुर्गंध आने लगे तो समझना चाहिए कि वो अपनी जड़ों और समाज से पूरी तरह कट चुका है. उन्होंने आगे कहा था कि कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद ने लिखा था कि किसान के बेटे को अगर गोबर से दुर्गंध आने लगे तो अकाल तय है. सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव को भी गोबर से दुर्गंध आ रही है, उनकी पार्टी का समाप्त वादी में तब्दील होना तय है.राज्यसभा सांसद का एक वीडियो हाल ही में सामने आया था जिसमें उन्हें कथित तौर पर यह कहते हुए सुना गया कि राणा सांगा “गद्दार” कहा. इसी के बाद उन्हें करणी सेना के विरोध का सामना करना पड़ा. कथित तौर पर बुधवार को करणी सेना ने उनके आगरा आवास पर हमला किया. रामजी लाल सुमन की टिप्पणी का जिक्र करते हुए, करणी सेना के प्रमुख सूरज पाल सिंह अमू ने मांग की कि विधायक और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव माफी मांगें.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments