Breaking

शनिवार, 22 मार्च 2025

IASE प्रयागराज में चला तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम

● प्रतिभागियों ने फीडबैक में की नियमित योग प्रशिक्षण दिए जाने की मांग

प्रयागराज। इस्टीट्‌यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज इन एजुकेशन, (आई०ए०एस०ई०) प्रयागराज में प्राचार्य अनिल भूषण चतुर्वेदी के निर्देशन में प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के त्रिदिवसीय योग प्रशिक्षण के अन्तिम दिवस को प्रथम सत्र डॉ० दीप्ति योगेश्वर योग प्रशिक्षिका एव फिजियोथेरापिस्ट प्रयागराज ने पंचकोश ध्यान/शिथिलीकरण/ हार्टफुलनेस एवं विद्यथियों की समस्यायें एवं समाधान पर प्रशिक्षण दिया एवं द्वितीय सत्र विद्यालय में भी जाने वाली क्रियायें एवं सूर्य नमस्कार की समस्त विधियों करायी गयीं। 

तदोपरांत प्रशिक्षणार्थियों से फीड बैंक लिया गया जिसमें प्रतिभागियों द्वारा हमेशा इस तरह के प्रशिक्षण कराये जाने की मांग की गयी। संस्थान के प्रवक्ता समीर पी० ई० एस० ने प्रतिभागियों को शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाये जाने हेतु शिक्षा को बाहरी जीवन से जोड़कर समग्र विकास करने की बात को साझा किया और विद्यालय में योगाभ्यास कराने पर बल दिया अन्त में प्राचार्य आई०ए०एस०ई० द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं दी। प्रशिक्षण में समन्वयक की भूमिका में मीनाक्षी पाल, सहसमन्वयक स्मिता जायसवाल, अरुण कुमार पटेल मोनिश, पुष्कर पाडेय, सुशील कुमार सोनी,  विमल द्विवेदी एवं अनुज प्रताप सिंह ने महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments