प्रयागराज उत्तर मध्य रेलवे द्वारा अंतर रेलवे सांस्कृतिक नाट्य प्रतियोगिता -2024 (नाट्य महोत्सव) का आयोजन किया जा रहा है I इस प्रतियोगिता में भारतीय रेल की सभी क्षेत्रीय रेलवे व इकाईयों की नाट्य टीम द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जा रही है Iप्रतियोगिता का शुभारम्भ आज उत्तर मध्य सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज में मुख्य अतिथि उपेन्द्र चन्द्र जोशी महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इस अवसर पर भारतीय रेल के 20 क्षेत्रीय रेलवे व इकाईयों से 300 प्रतिभागी इस नाट्य महोत्सव में भाग ले रहे है I
इस अवसर पर प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी अनुराग त्रिपाठी के स्वागत अभिभाषण के पश्चात उत्तर मध्य रेलवे के सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा स्वागत गान एवं गणेश वन्दना नृत्य प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में विजेताओं के निर्णय हेतु आए अजय केसरी, आलोक नायर व श्रीमती सुषमा शर्मा को शाल देकर सम्मानित किया गया।
महाप्रबन्धक महोदय ने अपने सम्बोधन में प्रयागराज में आयोजित किए गये महाकुम्भ में उत्तर मध्य रेलवे की भूमिका की सराहना करते हुए उसकी उपलब्धि एवं चुनौतियों के बारे में बताया इसके साथ ही महोदय द्वारा आए हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामना दी गयी।
प्रतियोगिता के शुभारम्भ उपरान्त मध्य रेलवे, पूर्व मध्य रेलवे, पूर्व रेलवे, पूर्व तटीय रेलवे, एम सी एफ एवं आई सी एफ द्वारा ‘नारी शक्ति की आवाज़- ऐ’, ‘गब्बर घी चोर’ ,’अभिशप्त सन्ध्या’, ‘अग्नि शुद्वि’, शकुनि एवं मौलिक अधिकार नाटकों की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी । प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर मध्य रेलवे द्वारा संपन्न कराया जा रहा है I
कार्यकम में इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे के सम्मानित अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे । विभिन्न रेलवे से आए हुए प्रतिभागियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की तथा कार्यक्रम का आनन्द प्राप्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments