Breaking

गुरुवार, 6 मार्च 2025

गरीब व्यक्ति की दीवार गिराने व मारपीट कर धमकाने के मामले में प्रधान सहित 8 पर मुकदमा, मारपीट करने का वायरल हुआ था वीडियो

गरीब व्यक्ति की दीवार गिराने व मारपीट कर धमकाने के मामले में प्रधान सहित 8 पर मुकदमा, मारपीट करने का वायरल हुआ था वीडियो

गाज़ीपुर दुल्लहपुर बीते दिनों थानाक्षेत्र के धीरजीजोत गांव के प्रधान द्वारा ईंट से हमला करने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसके बाद हड़कंप मच गया। इस मामले में पीड़ित मोहन बताया कि उसका कच्चा मकान था लेकिन जर्जर होने से वो गिर गया था। जिससे वो बीते 28 फरवरी की सुबह अपने घर की दीवार बनवा रहा था। उसी समय गांव के प्रधान रामपूजन राजभर अपने सहयोगियों के साथ आए और दीवार को ढहा दिया। जिसके बाद जब पीड़ित ने विरोध जताया तो उसे लाठी-डंडे सहित ईंट-पत्थर से मारपीट कर घायल कर दिया। इस घटना का किसी के द्वारा वीडियो बनाया गया। जिसमें प्रधान अपने सहयोगियों संग दिख रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते जमकर वायरल हो गया। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी प्रधान सहित डॉ रामअवध यादव, संजय यादव, रामसरेख, रमापति, अभय यादव, रामसरन व दीपक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments