प्रयागराज होली नजदीक आते ही बाजार की रौनक बढ़ गई है। बाजार में खरीदारी को लेकर भीड़ बढ़ गई है। रंग-गुलाल एवं पिचकारियों की दुकानें सज गई हैं। 100रुपये से 1000 रुपये तक की पिचकारियां विभिन्न डिजाइनों के उपलब्ध है। रंग-गुलाल के साथ ही कई तरह के मुखौटे, टोपी बिक रहे हैं। हर्बल कलर भी उपलब्ध है। स्थायी दुकानों से लेकर फुटपाथ तक पिचकारी एवं मुखैटे की दुकानें लगायी गई है। बच्चों एवं युवाओं में अभी से ही होली को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।सदभावना ओर रंगों का दो दिवसीय पर्व 13 एवं 14 मार्च को बनाया जाएगा। शुभ मुर्हुत में रात्री को होलीका दहन होगा। एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर मस्ती करेंगे। होली को लेकर बाजार में दिनभर चहल-पहल रही। रंग, गुलाल और पिचकारियों की दुकानों पर लोगों ने खरीदारी की। मिठाई ओर नमकीन की दुकानों पर जमकर खरीदारी हुई दुकानों के बाहर सजी विभिन्न प्रकार की पिचकारियां बच्चों को लुभा रही है। दुकानदारों ने बताया कि खिलौने वाली, बंदूक वाली और टैंक वाली पिचकारी की सबसे अधिक मांग है। व्यापारियों ने बताया कि बाजार में 100 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक की पिचकारी उपलब्ध है। इसके साथ ही खुशबू वाली गुलाल, कलर स्मोक, गुब्बारे, रंग की डिब्बी आदि की मांग बढ़ती जा रही है।पिछले कुछ समय से कलर स्मोक की एकाएक मांग बढ़ी है। इसमें धुएं के रूप में विभिन्न कलर निकलते हैं। हर्बल गुलाल प्राकृतिक रूप से बनाई जाने के कारण इसकी मांग लगातार बढ़ती जा रही है। बाजार में पांच ग्राम की पैकेट से लेकर 100 ग्राम तक रंग दुकान में है। सामान्य गुलाल 100 रुपए से लेकर 1000 रूपए तक भाव में मिल रही है।
गुरुवार, 6 मार्च 2025
बाजार में छाई होली की रंगत, रंग गुलाल से सजी दुकानें

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments