Breaking

सोमवार, 24 मार्च 2025

उत्तर प्रदेश की बदलती तस्वीर एक तरफ बुलडोजर तो दूसरी तरफ किताब को बचाने की जददोजहद-

एल0 एन0 सिंह। उत्तर प्रदेश में एक ऐसी तस्वीर सामने निकल कर आई है जिसने उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश को हिला कर रख दिया है l क्या पक्ष और क्या विपक्ष इस तस्वीर को देखकर हर कोई हैरत में हैl  शिक्षा को बचाने की जंग अब बुलडोजर के सामने सीना तानकर खड़ी हो चुकी हैl एक बच्ची जिसका घर बुलडोजर से गिराया जा रहा है उसने अपने कपड़े कीमती समान नहीं बल्कि किताबें लेकर भागती हुई दिख रही है कि.... कैसा उत्तर प्रदेश है की बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा लगiती है और दूसरी तरफ  एक बेटी का घर गिरiती हैl शर्मनाकlआखिर अवैध के नाम पर लोगों का घर गिरiने वाली सरकार बताएं कि देश में वैध क्या हैl
प्रयागराज में खुद विकास प्राधिकरण का नक्शा नहीं पास हैl इसका भी पूर्व में खुलासा हो चुका हैl वह विकास प्राधिकरण जिसने प्रयागराज के सैकड़ो मकान को अवैध बताकर रातों-रात लोगों को बेघर कर दिया और उनका खूबसूरत मकान खंडहर में तब्दील कर दियाl

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments