Breaking

बुधवार, 19 मार्च 2025

प्रयागराज : बीएसपी शुभचिंतको ने राष्ट्रीय महासचिव के खिलाफ हल्ला बोलकर किया प्रदर्शन

प्रयागराज बहुजन समाज पार्टी जिंदाबाद। बहन मायावती जी जिंदाबाद। मेवालाल गौतम मुर्दाबाद। राजू गौतम मुर्दाबाद। अमरेंद्र पासी मुर्दाबाद। मेवालाल गौतम को पार्टी से निकल बाहर करो। राजू गौतम को पार्टी से निकल बाहर करो। अमरेंद्र पासी को पार्टी से निकल बाहर करो आदि नारों के साथ बहुजन समाज के लिए सतत जमीनी स्तर पर कार्य करने वाला एकमात्र आंदोलनकारी संगठन डा. अम्बेडकर वेलफेयर नेटवर्क (डान) के बैनर तले यमुनापार की विधानसभा बारा, करछना, मेजा और कोरांव से आकर सिविल लाइन स्थित धरना प्रदर्शन स्थल पर सैकड़ों की संख्या में बसपा शुभचिंतक, कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया। डॉन संस्थापक आईपी रामबृज ने एक ओर जहां 2012 से बसपा के जनाधार और वोट प्रतिशत में लगातार आ रही गिरावट का मुख्य कारण बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम को और प्रयागराज मण्डल में बीएसपी को अर्श से फर्श पर लाने वाले मण्डल के मुख्य मण्डल प्रभारी राजू गौतम और अमरेन्द्र पासी को माना जिनका डॉन के कार्यकर्ता पिछले पांच दिनों से पुतला दहन करके आग के हवाले किया तो वहीं आज वहीं डा. अम्बेडकर वेलफेयर नेटवर्क (डान) के संस्थापक उच्च न्यायालय के अधिवक्ता आईपी रामबृज ने बताया कि बहुजन समाज की गैरराजनीतिक जड़ों को मजबूत करते हुए बहन मायावती जी को आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के लिए डान दृढ़ संकल्पित है तो वहीं दूसरी ओर बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम और प्रयागराज मंडल के मुख्य मंडल प्रभारी राजू गौतम पूर्व मंडल प्रभारी अमरेंद्र पासी के चलते आज प्रयागराज मंडल में बसपा का जनाधार, वोट प्रतिशत एक ओर जहां सतत गिरता हुआ चला आ रहा है तो वहीं तीन की तिगड़ी से प्रयागराज मण्डल का कार्यकर्ता और शुभचिंतक नाराज और विखंडित है इसीलिए पार्टी को गर्त में ले जाने वाले, पार्टी को अर्श से फर्श पर करने वाले, पार्टी को रसातल में पहुंचने वाले पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम, मुख्य मंडल प्रभारी राजू गौतम और दूसरे मुख्य मण्डल प्रभारी अमरेंद्र पासी को पार्टी से निकाल बाहर किए जाने के बाबत सिविल लाईन स्थित धरना प्रदर्शन स्थल पर हल्ला बोल प्रदर्शन करके बसपा प्रमुख बहन मायावती जी को संबोधित ज्ञापन एक ओर जहां अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रेम नारायण प्रजापति को सौंपा गया तो वहीं दूसरी सोशल मीडिया पर अप शब्दों का प्रयोग करके डॉन संस्थापक उच्च न्यायालय के अधिवक्ता आईपी रामबृज का नाम धूमिल करने वाले जिला अध्यक्ष पंकज कुमार गौतम, सतीश जाटव और पूर्व जिला अध्यक्ष टीएन जैसल के विरुद्ध आईटी एक्ट के तहत एफआईआर के लिए भी ज्ञापन सौंपा। हल्ला बोल प्रदर्शन में यमुनापार की तहसील बारा, करछना, मेजा और कोरांव से पांच सौ के करीब बसपा के शुभचिंतक और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments