महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ में देश के जाने-माने कलाकारों से लेकर बड़े औद्योगिक घरानों के परिजन संगम में पुण्य की डुबकी लगा रहे हैं। साथ ही संगम की रेती पर संत-महात्माओं से आशीष प्राप्त कर रहे हैं। इस क्रम में गत दिवस फिल्म निर्माता व सामाजिक कार्यकर्ता श्रीदेवी चौधरी और हैदराबाद स्थित सांघी ग्रुप की प्रबंध निदेशक स्वाति सांघी अपने निजी चार्टड प्लेन से प्रयागराज आकर संगम में डुबकी लगाई। साथ ही स्वामी बालकानंद गिरि, स्वामी डॉ़ उमाकांता नंद और किन्नर अखाड़ा की आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से आशीष प्राप्त किया। इस अवसर पर श्रीदेवी ने कहा कि महाकुम्भ की अलौकिक आभा देखकर बहुत आनंद आया। मन को बहुत शांति मिली। महाकुम्भ में आना मेरे जीवन का सबसे अनमोल पल है। स्वाति इशा फाउंडेशन से भी जुड़ी हैं। श्रीदेवी चौधरी क्रिक्रेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष वेंकेट राव की बेटी हैं।
शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025
अभिनेत्री श्रीदेवी और सांघी ग्रुप की स्वाति सांघी ने लगाई डुबकी

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
महाकुंभ
Tags:
महाकुंभ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments