Breaking

शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025

काशी से प्रयागराज के बीच हेलिकॉप्टर यात्रा, त्रिवेणी स्नान नौकायन और हनुमान जी का कराएंगे दर्शन

काशी से प्रयागराज के बीच हेलिकॉप्टर यात्रा, त्रिवेणी स्नान नौकायन और हनुमान जी का कराएंगे दर्शन आसमान से दिखाएंगे मेला क्षेत्र

वाराणसी काशी से प्रयागराज के बीच हेलिकॉप्टर यात्रा शुरू की गई है। इस यात्रा में श्रद्धालुओं को त्रिवेणी संगम स्नान, नौकायन और हनुमान जी का दर्शन कराया जाएगा। वहीं हेलिकॉप्टर से ही मेला क्षेत्र का भ्रमण कराया जाएगा। यात्रा का किराया 1.33 लाख रुपये निर्धारित किया गया है। एक ट्रिप में 6 लोग शामिल हो सकेंगे। 19 फरवरी तक इसकी बुकिंग फुल हो गई है। पर्यटन विभाग ने 8 फऱवरी से काशी प्रयागराज हेलिकॉप्टर यात्रा शुरू की है। अब तक दो ट्रिप हो चुके हैं, जिसमें 12 लोग यात्रा कर चुके हैं। करीब तीन घंटे की यात्रा के लिए लोगों को 1.33 लाख रुपये खर्च करने होंगे। हेलिकॉप्टर सेवा बाबतपुर एयरपोर्ट से उपलब्ध है। यहां से यात्री सीधे पहुंचकर त्रिवेणी संगम स्नान करेंगे। एक ट्रिप के लिए आठ लाख रुपये देने होंगे। हर ट्रिप में 6 लोगों को भेजा जाएगा। यानी प्रति व्यक्ति लगभग 1.33 लाख रुपये खर्च आएगा। हेलिकॉप्टर सीधे बोट क्लब पहुंचेगा। वहां यात्रियों को हेलिकॉप्टर से उतरने पर मोटर बोट की सुविधा दी जाती है। इस मोटर बोट के माध्यम से श्रद्धालु संगम तट पर पहुंचकर स्नान करेंगे। इसके बाद उन्हें हेलिकॉप्टर से ही पूरा मेला क्षेत्र दिखाया जाएगा। यह पूरी यात्रा करीब तीन घंटे की होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments