विज्ञप्ति। भारत विकास परिषद ** सँस्कार शाखा ** कीं माह फरवरी कीं मासिक बैठक शाखा उपाध्यक्ष श्रीमती डा. सुशीला सिंह जी के आवास मो. जोड़ी बंगला पर सम्पन्न हुई।
मासिक बैठक के प्रारंभ में सचिव राजेश श्रीवास्तव एड. ने पिछली बैठक कीं कार्यवाही सदन में पढ़कर सुनाई जिसकीं उपस्थिति सदस्यों द्वारा पुष्टि कीं गयीं तत्पश्चात शाखा द्वारा माह जनवरी में सम्पन्न कराए गये कार्यक्रम जैसे 12 जनवरी स्वामी विवेकानन्द जयन्ती , 14 जनवरी मकर संक्रांति , 23 जनवरी नेता सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती , 26 जनवरी गणतंत्र दिवस एवम् 30 जनवरी महात्मा गांधी शहीद दिवस आदि कार्यक्रमों कीं कार्यवाही कों पढ़कर सुनाया और समस्त कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने व सहयोग हेतु सभी सदस्यों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।
तत्पश्चात शाखा कीं नई कार्यकारिणी 2025--26 के कार्यकाल हेतु आगामी माह मार्च में होने वाले चुनाव के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा कीं गयी और सभी सदस्यों के विचार व राय ली गयीं।
शाखा अध्यक्ष श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव ने शाखा कीं सदस्यता ग्रहण करने वाले सम्मानित सदस्य श्री रमेश पांडिया जी व विकास श्रीवास्तव जी को उत्तरी पहनाकर व पिन लगाकर स्वागत किया।
सम्मानित सदस्य अंशुमान श्रीवास्तव जी कीं आज ही वैवाहिक वर्षगांठ होने पर अंशुमान जी व हर्षिता श्रीवास्तव जी का तिलक कर व मीठा खिलाकर , शाखा अध्यक्ष , सचिव व सभी सदस्यों ने बधाई देते हुए उनके सुंदर , सुखद व सफल वैवाहिक जीवन कीं मंगल कामना कीं गयीं।
आज के ही दिन हुए पुलवामा काण्ड में शहीद हुए भारत माँ के वीर जांबाज बेटों ( सैनिकों ) को नमन करते हुए दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजली अर्पित कीं गयीं।
बैठक में मुख्य रूप से श्रीमती अनुश्री गुप्ता , सीमा श्रीवास्तव ,एकता गुप्ता , कुमकुम गुप्ता , गीता पितरिया , संतोष दीक्षित , संध्या शुक्ला , हर्षिता श्रीवास्तव , मुकेश सक्सेना , रमेश पांडिया, विकास श्रीवास्तव, अंशुमान श्रीवास्तव , सहित सभी पदाधिकारी उपस्थिति रहॆ।
बैठक कीं अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव व संचालन सचिव राजेश श्रीवास्तव एड. द्वारा किया गया। बैठक का समापन सूक्ष्म जलपान के साथ हुआ। बैठक के अंत में शाखा अध्यक्ष ने सभी उपस्थिति सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी सदस्यों ने शाखा उपाध्यक्ष श्रीमती डा. सुशीला सिंह जी कों बैठक व्यवस्था हेतु विशेष आभार व्यक्त किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments