Breaking

मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025

सीएम योगी का दौरा आज आज का महाकुंभ शेड्यूल जानें कब कहां जाएंगे

महाकुम्भ नगर महाकुम्भ 2025 उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भव्य महाकुंभ का आयोजन जारी है। अब तक 35 करोड़ से भी ज्यादा लोग महाकुंभ पहुंचकर गंगा, यमुना और सरस्वती के त्रिवेणी संगम में स्नान कर चुके हैं। बसंत पंचमी के दिन महाकुंभ के अमृत स्नान को लेकर प्रयागराज में काफी भीड़ देखने को मिली है। अमृत स्नान को देखते हुए सीएम योगी प्रातः साढ़े तीन बजे से ही अपने सरकारी आवास स्थित वॉर रूम में बैठक कर रहे थे। वहीं, अब जानकारी सामने आई है कि सीएम योगी मंगलवार को स्वयं प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचने वाले हैं।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार 4 फरवरी 2025 को प्रयागराज में जारी महाकुंभ का दौरा करेंगे। सीएम योगी के इस दौरे को लेकर महाकुंभ 2025 के मीडिया सेंटर ने पूरा शेड्यूल जारी किया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को सुबह 10:10 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे।
सीएम योगी संगम नोज, अक्षयवट एवं हनुमान मंदिर में दर्शन एवं पूजन करेंगे।
सीएम योगी डिजिटल महाकुंभ एक्सपीरिएंस सेंटर सेक्टर-3 का भ्रमण करेंगे।
सीएम योगी त्रिवेणी संकुल जाएंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी 3:15 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
अब तक कितने लोगों ने स्नान किया?

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ में त्रिवेणी संगम अब तक 35 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने स्नान कर लिया है। बता दें कि अनुमान के मुताबिक, महाकुंभ में करीब 40 करोड़ लोगों के शामिल होने का अनुमान था। हालांकि, आंकड़ा इससे कहीं अधिक जा सकता है। महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी को हुई थी। वहीं, इसका समापन 26 फरवरी को होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments