Breaking

मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025

रशिया से आयी अलोगा और यूक्रेन से आये वलेरी इन्होने जुना अखाड़े में दीक्षा ली

महाकुम्भ नगर प्रयागराज में महाकुंभ पर्व चल रहा है साथ में रशिया और यूक्रेन में तो मैं युद्ध का माहौल है तब रशिया से आयी अलोगा  जिन्होंने जुना अखाड़े में दीक्षा ली और आनंद लीला माता नाम रखा और यूक्रेन से आये वलेरी जिनका विष्णुदेवानंद गिरि महाराज रखा गया और महामण्डलेश्वर भी बने - आज दोनों संत अपने भक्तों के साथ  १६ सेक्टर में लगे महामण्डलेश्वर श्री ऋषि भारतीजी महाराज की शिशिर में पधारे - सनातनधर्म की गहन चर्चा हुई । महामण्डलेश्वर श्री ऋषि भारतीजी ने बताया कि सनातनधर्म ही एकलौता धर्म है जहाँ दोनों दुश्मन देशों के लोग एक साथ बैठकर वसुधैव कुटुंबकम की भावना चरितार्थ कर रहा है । ये ही तो सनातन धर्म की महिमा है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments