वाराणसी सिधौना क्षेत्र के बभनौली स्थित बिछुड़न नाथ महादेव धाम में बसंत पंचमी के मौके पर भगवान शिव का तिलकोत्सव किया गया। जिसमें शामिल होने के लिए दूरदराज से श्रद्धालु उमड़े और भगवान शिव की पूजा आराधना की। कार्यक्रम के दौरान बालकृष्ण पाठक ने बताया कि गाजीपुर में पहली बार बिछुड़न नाथ महादेव पर सवा करोड़ शिवलिंग का रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। बताया कि बसंत पंचमी पर श्रद्धालुओं के आह्वान से शुरू किया गया महारुद्राभिषेक का पूजन महाशिवरात्रि पर पूर्ण होगा। बताया कि 23 से लेकर 25 फरवरी तक शिवलिंग निर्माण, महारुद्राभिषेक, महायज्ञ, कथा वाचन, महाआरती व शिव पार्वती श्रृंगार किया जाएगा। हिंगलाज सेना की प्रमुख लक्ष्मीमणि शास्त्री के नेतृत्व में सोमवार को बसंत पंचमी पर बिछुड़ननाथ महादेव मंदिर परिसर में महारुद्राभिषेक के आयोजन के लिए स्थलों का चयन किया गया। इस मौके पर अरुण प्रकाश सिंह, शिवाजी मिश्रा, अवधेश यादव, रामभद्र पाठक, सुनील सिंह, अशोक सिंह, डॉ राघवेंद्र पाठक, प्रवीण सिंह आदि रहे।
मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
बसंत पंचमी पर बिछुड़न नाथ महादेव धाम में धूमधाम से हुआ भगवान शिव का तिलकोत्सव

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
धार्मिक
Tags:
धार्मिक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments